लखनऊ (ब्यूरो)। 'विद्युत परिवार आपके द्वार' अभियान के अंतर्गत ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने तेलीबाग, नीलमथा व हरिहरपुर क्षेत्र में उपभोक्ताओं से संवाद किया साथ ही ओवरलोडिंग एवं लो-वोल्टेज की बिजली समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए न्यू उतरेठिया उपकेंद्र में 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए।

आपको कोई समस्या तो नहीं

पिपरौली गांव, साउथ सिटी पहुंचकर ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से संवाद किया और उनकी बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं, परेशानियों को सुना और शिकायतों के समाधान के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रियदर्शिनी पीआई कॉलेज के आस-पास के उपभोक्ताओं में दुकानदार विनोद सिंह यादव, वाईपी सिंह, शिवेंद्र कुमार अवस्थी आदि से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। उपभोक्ताओं ने बताया कि डेढ़ महीने पहले ट्रांसफार्मर में शिकायत आयी थी, लेकिन इस समय यहां पर किसी प्रकार की समस्या नहीं है।

जमकर लगाई फटकार

उपभोक्ताओं द्वारा एसडीओ के न मिलने की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने जमकर फटकार लगाई। इस दौरान मंत्री ने उपकेंद्र के लोड पैनल, लागबुक, बिलिंग काउंटर, शट डाउन के लिए लाल स्टीकर के प्रयोग और ट्रांसफार्मर का निरीक्षण किया। उन्होंने उपकेंद्र परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिये। लागबुक की जांच में उन्होंने रात 10 बजे लिये गये शटडाउन की जानकारी ली और निर्देश दिये कि रात में शटडाउन लेने से बचें। उन्होंने अधिशासी अभियंता से उपकेंद्र द्वारा पोषित फीडरों तथा उपकेंद्र की अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली। ऊर्जा मंत्री ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं द्वारा की गयी शिकायतों का फीडबैक जानने के लिए पांच उपभोक्ताओं से फोन पर बात की।

60 हजार उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई

ऊर्जा मंत्री द्वारा उपकेंद्र से संबंधित जानकारी पर अधिशासी अभियंता नादरगंज दुर्गेश कुमार यादव ने बताया कि यह उपकेंद्र 33 केवी नादरगंज से पोषित हैं और इसमें 10 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। इसके तहत पांच फीडर नीलमथा, तेलीबाग, सैनिक नगर, मानक रोड, न्यू सरस्वतीपुरम कनेक्टेड है। इससे 60 हजार उपभोक्ता को बिजली दी जा रही है और 10 हजार स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं। ऊर्जा मंत्री ने इस क्षेत्र की लो-वोल्टेज की समस्या के समाधान हेतु ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने तथा ट्रांसफार्मर में अचानक आयी खराबी से निपटने के लिए ट्रॉली ट्रांसफार्मर रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एमडी मध्यांचल भवानी सिंह खंगरौत, मुख्य अभियंता लेसा संजय जैन, अधीक्षण अभियंता रामप्रीत प्रसाद आदि मौजूद रहे।