- आगरा में आयोजित कार्यक्रम डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने की शिरकत

LUCKNOW : 'माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में नित नए सुधार हो रहे हैं। इन सुधारों की अहम वजह शिक्षकों, विद्यार्थियों और अधिकारियों के संयुक्त प्रयास हैं.' यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा का। वे आगरा में आयोजित 65वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराने के साथ ही बच्चों को रोजगार मिले, इसके लिये सरकार ने कड़े और सकारात्मक कदम उठाए हैं।

यूपी बोर्ड का परचम दुनिया में लहराये

डॉ। दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं ढाई महीने तक चलती थीं। पर, इस सरकार ने परीक्षा के समय में कमी की है। अब महज 14-15 दिन में बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न हो जाती हैं। सरकार की मंशा है कि दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड कहलाने वाले प्रयागराज बोर्ड का परचम दुनियाभर में लहराये। कहा कि प्रदेश के 10 टॉपर्स को प्रोत्साहन के रूप में एक लाख रुपये, कंप्यूटर देने के साथ ही उनके निवास स्थान की सड़क उस विद्यार्थी के नाम से बनवाई जाती है। प्रतियोगिता में शामिल होने खिलाडि़यों को डिप्टी सीएम ने कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं के आयोजन की नई संस्कृति ने जन्म लिया है। जिससे बच्चों में कंपटीशन की भावना बढ़ेगी। कार्यक्रम में आगरा के सांसद एसपी बघेल, मंत्री धर्मेश, उदयभान चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।