लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी की ओर से प्राधिकरण की खाली जमीनों पर डेवलपमेंट संबंधी कदम उठाए जाने की प्लानिंग की गई है। इसके लिए उन्होंने प्राधिकरण की खाली जमीनों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैैं। खाली जमीनों की लिस्ट सामने आने के बाद उन पर डेवलपमेंट कराए जाने को लेकर प्लान तैयार किया जाएगा। वीसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि डेवलपमेंट इस तरह से कराया जाएगा, कि जनता को उसका लाभ मिल सके।

कंडीशन के हिसाब से डेवलपमेंट

वीसी ने बताया कि रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाएगा कि किस एरिया में कितनी जमीनें खाली हैैं। इसके आधार पर यह देखा जाएगा कि वहां पर पब्लिक यूटीलिटी कितनी है। इसके आधार पर डेवलपमेंट प्लान बनाया जाएगा। इसके साथ ही कोई भी डेवलपमेंट संबंधी कदम उठाए जाने से पहले ट्रांसपोर्टेशन कनेक्टिविटी भी देखी जाएगी। वीसी ने यह भी निर्देश दिए हैैं कि अगर कहीं प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा है तो तत्काल उसे खाली कराया जाएगा।

आवासीय या कॉमर्शियल योजना

जो जमीनें सामने आएंगी, उनमें आवासीय या कॉमर्शियल डेवलपमेंट संबंधी कदम उठाया जाएगा। हालांकि, पहले यह जरूर देखा जाएगा कि किस तरह का डेवलपमेंट कराने से पब्लिक को लाभ मिल सकता है। अगर प्राइम लोकेशन पर खाली जमीन सामने आती है तो पूरी उम्मीद है कि प्राधिकरण प्रशासन की ओर से व्यावसायिक डेवलपमेंट की ओर कदम उठाए जाएंगे, जिससे प्राधिकरण को आय हो सके। इसके साथ ही आवासीय योजनाओं के लिए भी अलग से प्लानिंग की जा रही है।

प्राधिकरण की खाली जमीनों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैैं। जमीनों की लिस्ट सामने आने के बाद डेवलपमेंट संबंधी कदम उठाए जाएंगे।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए

गोमती नगर विस्तार और आशियाना में सील हुए अवैध निर्माण

एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशों के बाद अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में प्राधिकरण की टीमों ने गोमती नगर विस्तार और आशियाना में कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण सील किए। जोन-1 के जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राकेश पटेल व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 में पटेलपुरम, लक्ष्मी मार्केट के पास लगभग 2500 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर अवैध रूप से बेसमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके खिलाफ विहित न्यायालय में वाद संख्या-162/2022 योजित किया गया था। वाद पक्ष द्वारा निर्माण के संबंध में कोई स्वीकृत मानचित्र एवं साक्ष्य न प्रस्तुत किये जाने पर अवैध रूप से किये गए निर्माण को सील किये जाने के आदेश दिये गए थे। उक्त आदेश के अनुपालन में सोमवार को सहायक अभियंता एसके जैन के नेतृत्व में अवर अभियंता सुभाष शर्मा द्वारा उक्त स्थल को सील कर दिया गया।

आशियाना में भी सील हुआ अवैध निर्माण

जोन-2 के जोनल अधिकारी ने बताया कि कमलेश द्विवेदी एवं नीलिमा द्विवेदी द्वारा प्लाट संख्या-451, सेक्टर-एम1, विश्वनाथ एकेडमी के पास लगभग 160 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र का विचलन करते हुए बेसमेंट का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-175/2021 योजित किया गया था। इसके बाद भी विपक्षी द्वारा स्थल पर चोरी-छुपे अनाधिकृत निर्माण कार्य कराया जाता रहा। इस पर अवैध निर्माण को सील किये जाने के आदेश दिये गए थे। उक्त आदेश के अनुपालन में सोमवार को अवर अभियंता बृजेन्द्र सिंह व संजय मिश्रा द्वारा अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।