लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आपको बच्चे के लिए कपड़े खरीदने हैैं तो निशातगंज मार्केट एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इस मार्केट में आपको बजट के अनुसार किड्स वियर की बड़ी रेंज मिल जाएगी। यहां पर दो सौ रुपये से लेकर दो हजार रुपये तक के बच्चों के कपड़े उपलब्ध हैैं। लेडीज कपड़े भी इस मार्केट की खासियत हैै। फेस्टिव सीजन के दौरान इस मार्केट में कस्टमर्स का फुटफॉल काफी बढ़ जाता है।

ट्रांसगोमती एरिया की मेन मार्केट
निशातगंज मार्केट काफी पुरानी है। जैसे-जैसे ट्रांसगोमती एरिया डेवलप होता गया, नए बाजार भी डेवलप हुए। जिसमें भूतनाथ व अन्य मार्केट शामिल हैं। हालांकि, जब तक भूतनाथ और अन्य मार्केट डेवलप नहीं हुए थे, उस दौरान निशातगंज मार्केट ही ट्रांसगोमती एरिया का मेन मार्केट हुआ करता था। पर नई मार्केट्स डेवलप होने के बाद भी इस मार्केट का क्रेज कम नहीं हुआ है।

कनेक्टिंग प्वाइंट पर स्थित मार्केट
सिस और ट्रांसगोमती एरिया को कनेक्ट करने वाले प्वाइंट्स पर यह मार्केट बसी हुई है। यहां सैकड़ों ऐसी दुकानें हैैं, जहां आपको किड्स और लेडीज गारमेंट्स की विविध रेंज आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ ही इस मार्केट में किचन अप्लाइंसेस की भी कई दुकानें हैैं, जहां कस्टमर्स की भीड़ रहती है।

15 लाख से अधिक कारोबार
रोजाना यहां 15 से 18 लाख तक का कारोबार होता है। फेस्टिव सीजन के दौरान यह आंकड़ा 20 लाख या उससे अधिक पहुंच जाता है। रोजाना यहां करीब 6 से सात हजार कस्टमर्स आते हंै, जबकि फेस्टिव सीजन में कस्टमर्स का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच जाता है।

बुधवार मार्केट विशेष आकर्षण
निशातगंज परिक्षेत्र के अंतर्गत लगने वाली साप्ताहिक बाजार का भी जमकर क्रेज देखने को मिलता है। निशातगंज एरिया में बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। रोड साइड लगने वाली इस बाजार में हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैैं। यहां पर आपको सुई से लेकर कपड़े और गृहस्थी का सारा सामान आसानी से मिल जाएगी और वो भी किफायती दामों में। इस साप्ताहिक बाजार में लगभग पूरे शहर के सभी इलाकों से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैैं।

यहां मिलता है सबकुछ
इस मार्केट में आपको घर में यूज किये जाने वाले सभी उपकरण आसानी से मिल जाएंगे, जिसमें फर्नीचर भी शामिल है। अगर आप अपने घर के लिए फर्नीचर लेना चाहते हैैं तो यह आपको यहां आसानी से उपलब्ध हो जाएगा, वो भी कम दामों में।

इस मार्केट में आपको बच्चों के लिए हर तरह के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे और वह भी बेहद कम दामों में। फेस्टिव सीजन के मद्देनजर नए कलेक्शन भी आए हुए हैैं।
विपिन अग्रवाल, व्यापारी

बेहद कम बजट में भी आप किड्स और लेडीज के लिए कपड़े खरीद सकते हैैं। इस मार्केट में आपको विविध कलेक्शन मिल जाएगा।
अजय वर्मा, व्यापारी

शहर भर से लोग इस मार्केट में खरीदारी करने आते हैैं। यहां पर आपको कपड़ों के साथ-साथ किचन अप्लाइंसेस भी आसानी से मिल जाएंगे।
रिचा, व्यापारी

मार्केट में दुकानों की संख्या बहुत ज्यादा तो नहीं है, लेकिन इतना बता सकता हूं कि यहां पर आपको आपकी पसंद के अनुसार कपड़ों की रेंज मिल जाएगी।
जावेद बेग, व्यापारी