लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की प्रमुख मार्केट्स में से एक निशातगंज मार्केट में भी अव्यवस्थाओं का मकडज़ाल फैला हुआ है। यहां की मुख्य समस्या निशातगंज चौराहे पर लगने वाला जाम है साथ ही पूरे मार्केट में कहीं भी टॉयलेट की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से व्यापारियों के साथ-साथ आम जनता को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों की ओर से कई बार टॉयलेट की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है, लेकिन अभी तक नतीजा सिफर ही रहा है। गुजरते वक्त के साथ स्थिति और भी ज्यादा खराब होती जा रही है।

सिस और ट्रांसगोमती की कनेक्टिंग मार्केट

इस मार्केट को सिस और ट्रांसगोमती की कनेक्टिंग मार्केट माना जाता है। यहां पर रेडीमेड गारमेंट्स से लेकर बर्तन इत्यादि की कई दुकानें हैैं। मध्यमवर्गीय लोगों के लिए इसे प्राइम मार्केट माना जाता है। इसके बावजूद यहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। यहां पर रोड की स्थिति तो बेहतर है, लेकिन टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधा नदारद है। जिसकी वजह से कई बार लोगों को मजबूरन 'मि। पीकूÓ बनकर खुले में गंदगी फैलानी पड़ती है। सबसे ज्यादा समस्या तो दुकानों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को आती है। इसके बावजूद यहां पर पिंक और पुरुष टॉयलेट की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।

फैला है तारों का मकडज़ाल

जिस तरह से अमीनाबाद और चौक में अंडरग्राउंड इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य किया गया है, ठीक इसी तरह यह कदम इस मार्केट में भी उठाया जाना चाहिए। वर्तमान स्थिति की बात करें तो यहां पर कई जगह तारों का मकडज़ाल है। जिसकी वजह से हर पल हादसा होनेे का खतरा बना रहता है। व्यापारियों की मांग है कि तारों के मकडज़ाल की समस्या को जड़ से समाप्त किया जाना चाहिए। व्यापारियों की यह भी मांग है कि यहां पर टॉयलेट की व्यवस्था कराने के साथ ही उसकी साफ-सफाई के लिए भी इंतजाम किए जाने चाहिए। कई बार देखने में आता है कि टॉयलेट की व्यवस्था तो हो जाती है, लेकिन उसकी सफाई के इंतजाम न होने की वजह से टॉयलेट सिर्फ शोपीस बनकर रह जाता है।

पार्किंग की हो सही व्यवस्था

इस मार्केट में पार्किंग की भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। इसकी वजह से लोगों को इधर-उधर वाहन पार्क करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। व्यापारियों की मांग है कि पार्किंग के इंतजाम किया जाना जरूरी है। पार्किंग न होने की वजह से कारोबार पर भी असर देखने को मिलता है। पहले से ही रोड की चौड़ाई कम है, ऐसे में जब रोड पर वाहन पार्क हो जाते हैैं, तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैैं। अगर पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त हो जाए तो जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।

वेस्ट कलेक्शन पर फोकस

जिस तरह से अन्य मार्केट में वेस्ट कलेक्शन की व्यवस्था की गई है, ठीक उसी तरह इस मार्केट में भी वेस्ट कलेक्शन की व्यवस्था की जानी चाहिए। अभी प्रॉपर वेस्ट कलेक्शन की व्यवस्था न होने से लोगों को मार्केट एरिया में ही वेस्ट फेंकने को मजबूर होना पड़ता है। व्यापारियों की मांग है कि अगर वेस्ट कलेक्शन व्यवस्था बेहतर हो जाए तो हर किसी को खासी राहत मिल सकती है। निशातगंज चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या को भी दूर करने के लिए ठोस इंतजाम किए जाने की जरूरत है।

बोले लोग

यह बात सही है कि मार्केट एरिया में न तो प्रॉपर टॉयलेट की सुविधा है और न पार्किंग को ठोस इंतजाम हैैं। जिसकी वजह से हर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

-जावेद बेग, व्यापारी

सबसे पहले तो तारों के मकडज़ाल की समस्या को दूर किया जाना चाहिए, ताकि हादसे होने का खतरा टल सके। वहीं, टॉयलेट की व्यवस्था को भी बेहतर करने की जरूरत है।

-मो। ओवेश, व्यापारी

तारों के मकडज़ाल को दूर करने के साथ ही जाम की समस्या को समाप्त करने के भी इंतजाम किए जाने चाहिए। अभी तो अव्यवस्थाओं के कारण हर कोई परेशान रहता है।

-रिचा अग्रवाल

बोले लोग

मार्केट में जो भी असुविधाएं हैैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए। असुविधाओं के कारण हर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

-मुकेश अग्रवाल

सबसे पहले तो मार्केट में टॉयलेट व्यवस्था को बेहतर किया जाना चाहिए। इसकी वजह से हर कोई परेशान होता है।

-नतालिया

लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक समस्याओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिम्मेदारों को तुरंत इस तरफ ध्यान देना होगा।

-सतीश कुमार चौरसिया