लखनऊ (ब्यूरो)। 17 जुलाई को ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 11 प्रमुख चौराहों को नो पार्किंग जोन बनाया था। इस दौरान पुलिस ने लोगों से सुझाव मांगे थे कि और किन चौराहों को नो पार्किंग जोन बनाया जाए। इस पर ट्रैफिक पुलिस के पास कई सारे सुझाव आए हैं, जिसमें शहर के प्रमुख सात और चौराहों से लखनवाइट्स परेशान है। ऐसे में ट्रैफिक अब इन सातों चौराहों को नो पार्किंग जोन बनाने जा रही है। जिसे शुक्रवार से लागू कर दिया गया है।

लोगों ने दिए सुझाव

ट्रैफिक डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 17 जुलाई से शहर में बनाए गए 11 नो पार्किंग जोन का अच्छा रिस्पांस मिला है। लोगों के सुझावों पर ट्रैफिक पुलिस ने ब्लूप्रिंट तैयार कर इसे पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। ऐसे में अब इन चौराहों पर नो पार्किंग को लेकर सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

ये सात चौराहे बने नो पार्किंग जोन

1- पत्रकारपुरम से हुसड़िया चौराहा तक सड़क के दोनों ओर

2- पत्रकारपुरम से कैप्टन मनोज पांडे चौराहे तक दोनों तरफ

3- पत्रकारपुरम चौराहे से ग्वारी चौराहे तक दोनों ओर

4- पत्रकारपुरम चौराहे से नवाबपुरवा चौराहे तक दोनों तरफ

5- अवध चौराहों पर 100 मीटर तक चारों तरफ रोड के दोनों साइड

6- पॉलीटेक्निक चौराहे 100 मीटर तक चारों तरफ रोड के दोनों साइड

7- आलमबाग बस स्टैंड के सामने से टेढ़ी पुलिया पिकेडली तिराहा तक दोनों साइड

पेनाल्टी के बारे में भी जानिए

चार पहिया -1100 रुपये

तीन पहिया - 800 रुपये

दो पहिया - 700 रुपये

यहां पहले ही था नो पार्किंग जोन

01 - विधान सभा के चारों तरफ का मार्ग

02 - गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज एवं अटल चौराहे से मेफेयर तक

03 - अल्का तिराहा से सेंट फ्रांसिस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहा

04 - गोल्फ चौराहे से वीवीआईपी गौतमपल्ली गेस्ट हाउस तक

05 - आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर

06 - बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविंद्रालय से नत्था तिराहा

07 - घंटाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक

08 - दुबग्गा तिराहे से छन्दौईया तिराहे तक

09 - कमता तिराहा से बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग

10 - हुसड़डिया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक

11 - निशातगंज गुड्स बेकरी चौराहे के सामने मुख्य मार्ग