- सदस्यों ने लगाया फैकल्टी भर्ती में आरक्षण न देने का आरोप

- डीएम पाठ्यक्रम को ग्रीन सिग्नल

LUCKNOW: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में शुक्रवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। सदस्यों ने ऑब्जेक्शन किया कि हाल ही में हुई 80 पदों पर हुई भर्ती में आरक्षण का ध्यान नहीं रखा गया। कई सदस्यों ने इस मामले को शासन में भेजने के लिए कहा गया। अधिकारियों ने दावा किया कि नियमों के अनुसार ही सब किया लेकिन सदस्यों ने इसे गलत बताया।

डॉ। सचान को राहत

बैठक में फॉर्माकोलॉजी विभाग के प्रो। एके सचान पर आय से अधिक मामले में राहत दे दी गई। इसके अलावा सीपीएमटी में एडमिशन के लिए कैंडीडेट्स से पैसा लेने के आरोपी डॉ। डीके कटियार के निलबंन को जारी रखने पर मुहर लग गई। उन्हें चार्जशीट देने का भी फैसला किया गया। वीसी प्रो। रविकांत ने बताया कि डीएम फॉर्माकोलॉजी पाठ्यक्रम को अनुमोदन दे दिया गयाहै, इसे अनुमति के लिए शासन भेजा जाएगा। इसके अलावा आर्गन ट्रांसप्लांट विभाग के किडनी ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ। मनमीत सिंह को यूरोलॉजी विभाग में भेज दिया गया। एसजीपीजीआई से एमसीएच डॉ। मनमीत सिंह अब ट्रांसप्लांट के साथ ही एडवांस लैप्रोस्कोपिक सर्जरी भी करेंगे।