लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के पॉश बाजारों में से एक भूतनाथ मार्केट में असुविधाओं का मकडज़ाल फैला हुआ है। इस मार्केट में डेली दो से तीन हजार महिला कस्टमर्स आती हैैं, पर यहां कहीं भी पिंक टॉयलेट की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, इस मार्केट को आने वाले रास्तों की कंडीशन खराब होने के साथ ही यहां का पार्किंग सिस्टम भी अव्यवस्थित है। जिसके चलते कारोबार पर तो बुरा असर पड़ता ही है साथ में व्यापारियों और कस्टमर्स को जाम की समस्या का सामना भी करना पड़ता है। यहां जरूरी सुविधाओं को डेवलप करने के लिए कई बार योजनाएं बनीं, बैठकें हुईं, लेकिन अभी तक सुविधाएं डेवलप नहीं की जा सकी हैैं।

40 साल पुरानी है मार्केट

भूतनाथ मार्केट का इतिहास करीब 40 साल पुराना है। इसको ट्रांसगोमती एरिया की सबसे महत्वपूर्ण मार्केट माना जाता है। यहां रोजाना चार से पांच हजार कस्टमर्स खरीदारी करने आते हैैं। त्योहारों के आसपास इस मार्केट में कस्टमर्स का फुटफॉल करीब 10 हजार तक पहुंच जाता है। इसमें मुख्य रूप से गारमेंट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप्स हैैं। इसके साथ ही यहां पर ज्वैलरी शॉप्स और गिफ्ट्स शॉप्स भी काफी हैं।

ये हैैं प्रमुख समस्याएं

1-पिंक टॉयलेट-इस मार्केट में कहीं भी पिंक टॉयलेट की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से महिला कस्टमर्स के साथ-साथ दुकानों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। करीब चार साल पहले इस मार्केट को स्मार्ट बनाने के लिए योजना बनाई गई थी, जिसमें पिंक टॉयलेट को भी प्रमुखता से शामिल किया गया था। गुजरते वक्त के साथ यह योजना भी कागजों में ही सिमट कर रह गई।

2-अतिक्रमण-नगर निगम ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्केट को काफी हद तक अतिक्रमण की समस्या से तो मुक्त कर दिया है, लेकिन स्थानीय व्यापारियों की माने तो कार्रवाई होने के बाद फिर से रोड पर अस्थाई रूप से दुकानें लग जाती हैैं। जिनकी वजह से जाम की समस्या सामने आती है। मांग यही है कि अतिक्रमण की समस्या को स्थाई रूप से दूर किया जाए।

3-लिंक रोड बदहाल-इस मार्केट की मेन रोड की कंडीशन तो ठीक है, लेकिन लिंक रोड्स की स्थिति खराब है। मार्केट की प्रमुख लिंक रोड टूटी हुई है, जिसकी वजह से व्यापारियों के साथ-साथ कस्टमर्स को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, रोड किनारे गड्ढा होने से हादसा होने का भी खतरा रहता है।

4-तारों का मकडज़ाल-इस मार्केट में तारों का मकडज़ाल भी आसानी से देखा जा सकता है। इन्हें हटाने के लिए अभियान भी चला, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिसकी वजह से हर पल हादसा होने का खतरा बना रहता है।

5-रोड पर वाहन पार्किंग-इस मार्केट की खासियत यह है कि यहां पर एक पार्किंग एलडीए की है और दूसरी नगर निगम की। इसके बावजूद यहां रोड्स के दोनों तरफ बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े रहते हैैं। जिसकी वजह से शाम के वक्त यहां पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। इसकी वजह से भी कारोबार पर असर देखने को मिलता है।

बोले व्यापारी

यह बात सही है कि मार्केट में कहीं भी पिंक टॉयलेट की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से महिला कस्टमर्स और महिला कर्मचारियों को खासी परेशानी होती है। पिंक टॉयलेट की सुविधा दिए जाने को लेकर कई बार मांग की गई, लेकिन अभी तक नतीजा सिफर है।

-देवेंद्र गुप्ता, अध्यक्ष, भूतनाथ व्यापार मंडल

सबसे पहले तो पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर किया जाना चाहिए। यहां पर पार्किंग तो है, इसके बावजूद रोड्स के दोनों तरफ वाहन पार्क होते हैैं। जिसकी वजह से जाम लगता है।

-संदीप रस्तोगी, व्यापारी

तारों के मकडज़ाल की समस्या को अभी तक दूर नहीं किया जा सका है। इसके कारण हादसा होने का खतरा बना रहता है। तेज हवाएं चलने पर तो खतरा और बढ़ जाता है।

-मनोज द्विवेदी, व्यापारी

पिंक टॉयलेट की व्यवस्था सबसे पहले की जानी चाहिए। इसको लेकर योजना तो बनी थी, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका है।

-मनप्रीत सिंह, व्यापारी

बोले ग्राहक

मार्केट में पिंक टॉयलेट की तो सुविधा जरूर होनी चाहिए। पिंक टॉयलेट न होने की वजह से महिला कस्टमर्स को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

-सविता शर्मा

लिंक रोड की कंडीशन को बेहतर किया जाना चाहिए। जाम की समस्या सामने न आए, इसके लिए ट्रैफिक सिपाहियों की भी ड्यूटी लगनी चाहिए।

-संदीप त्रिपाठी

मार्केट में साफ-सफाई के इंतजाम भी बेहतर किए जाने चाहिए, खासकर वेस्ट कलेक्शन को लेकर। इसके साथ ही तारों के मकडज़ाल की समस्या भी विकराल रूप धारण करती जा रही है।

-गोपाल अग्रवाल