लखनऊ (ब्यूरो)। पीडब्ल्यूडी की ओर से अपनी रोड्स को गड्ढामुक्त करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में करीब 99 रोड्स को चिन्हित किया गया है, जिन्हें गड्ढामुक्त किया जाना है। अभी तक करीब 107.12 किमी रोड्स के गड्ढों की पैचिंग का कार्य कंपलीट किया गया है।

इन रोड्स पर हो रही पैचिंग

पीडब्ल्यूडी की ओर से सर्वोदय नगर चौराहा, सुग्गामऊ बजरंग चौराहा, सिकंदरपुर रहमानपुर मार्ग, आगरा एक्सप्रेस-वे, निजामपुर मल्हौर, रिंग रोड, पारा चौराहा, डालीगंज क्रॉसिंग, इंदिरा ब्रिज, पिकनिक स्पॉट, मवैया चौराहा, इंदिरानगर तकरोही, आईटी चौराहा, चंद्रिका देवी से हाजीपुर, रहीमनगर से खुर्रमनगर, मड़ियांव, राणा प्रताप मार्ग, हाजीपुर संपर्क मार्ग, समतामूलक चौराहे से खुर्रमनगर मार्ग, तुलसीदास मार्ग, फैजुल्लागंज रोड, एमिटी कॉलेज से खरगापुर एसटीपी, दौलतपुर, नरहरपुर संपर्क मार्ग, फैजाबाद मार्ग, मवैया चौराहा आदि। अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी मनीष वर्मा का कहना है कि हमारा प्रयास यही है कि जल्द से जल्द निर्धारित समयावधि में शत प्रतिशत रोड्स पर पैचिंग का काम पूरा कर दिया जाए।

मॉनीटरिंग भी की जाएगी

एक तरफ जहां पैचिंग का कार्य किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ फिर से गड्ढे न हों, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए मॉनीटरिंग टीमें भी बनाई गई हैैं, जो पैचिंग प्वाइंट्स का समय-समय पर निरीक्षण कर रही हैैं। अगर कहीं कोई पैैचिंग में कमी मिल रही है तो तत्काल उसे ठीक भी किया जा रहा है।

नगर निगम भी कर रहा काम

नगर निगम की ओर से भी अपनी रोड्स की पैचिंग कराई जा रही है। हालांकि, नगर निगम की ज्यादातर रोड्स वार्डों के अंदर की हैैं, ऐसे में निगम प्रशासन की ओर से सभी आठ जोन में रोड्स की पैचिंग कराई जा रही है। इसी तरह एलडीए की ओर से भी अपनी रोड्स का मेंटीनेंस कराया जा रहा है।