लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आपने अपने घर के बाहर कोई ऐसा वाहन पार्क कर रखा है, जो लंबे समय से शोपीस बना हुआ है और धूल फांक रहा है तो सतर्क हो जाएं। किसी भी दिन नगर निगम की टीम आपके घर आकर वाहन जब्त कर लेगी और आप पर जुर्माना संबंधी कार्रवाई भी की जाएगी। जुर्माने की राशि ऑन स्पॉट निर्धारित की जाएगी।

डीएम ने दिए निर्देश

बुधवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कई इलाकों का निरीक्षण किया था और इस दौरान उन्हें कई स्थानों पर धूल फांकते वाहन मिले थे। जिसको लेकर उन्होंने निर्देश दिए थे कि रोड किनारे या पार्किंग में लंबे समय तक पार्क किए जाने वाले वाहनों को चिन्हित करते हुए उनके वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसको लेकर ही अब नगर निगम की ओर से सभी आठ जोन में स्थलीय सत्यापन शुरू कराया जा रहा है।

प्रमुख प्वाइंट्स और गली में सर्वे

निगम टीमों की ओर से सभी प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और गलियों में सर्वे कराया जाएगा और देखा जाएगा कि कहां-कहां वाहन रोड पर धूल फांक रहे हैैं। इसके बाद संबंधित वाहन स्वामी को चिन्हित कर उसे नोटिस दी जाएगी साथ ही वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। इतना ही नहीं, इसके बाद वाहन स्वामी पर एक्शन भी लिया जाएगा।

पार्किंग का भी होगा ऑडिट

डीएम के निर्देश पर एलडीए और नगर निगम की ओर से अपनी-अपनी पार्किंग का ऑडिट भी कराया जाएगा। जिससे यह देखा जा सकेगा कि कितने वाहन लंबे समय से पार्किंग में खड़े हुए हैैं। यह कार्य हर सातवें दिन या 15वें दिन किया जाएगा। अगर किसी पार्किंग में 15 दिन से भी अधिक समय तक वाहन पार्क मिलते हैैं तो संबंधित पार्किंग संचालक के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

पार्किंग में लगेगी नोटिस

इसके साथ ही सभी पार्किंग में समयावधि संबंधी नोटिस भी लगाई जाएगी। जिसमें यह अंकित किया जाएगा कि कितने दिन तक पार्किंग में वाहन पार्क किया जा सकता है और अगर लंबे समय तक पार्किंग में वाहन पार्क करना है तो क्या कदम उठाने होंगे और कहां कहां जानकारी देनी होगी। हालांकि, नोटिस में यह भी अंकित किया जाएगा कि 15 दिन से अधिक समय तक वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

व्यवस्थाओं पर भी फोकस

सभी पार्किंग में व्यवस्थाओं पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके लिए पार्किंग प्वाइंट्स पर साफ-सफाई के साथ ही पेयजल इत्यादि के भी इंतजाम किए जाएंगे। वहीं सीसीटीवी भी दुरुस्त रखे जाएंगे और पार्किंग शुल्क की दरें भी निर्धारित करते हुए उन्हें जगह-जगह चस्पा भी किया जाएगा। मार्केट एरिया में स्थित पार्किंग में यह एश्योर किया जाएगा कि किसी भी कीमत पर रोड पर वाहन पार्क न हों। इसके लिए व्यापार मंडलों की भी मदद ली जाएगी। भूतनाथ मार्केट में दो दो पार्किंग होने के बावजूद वाहन सवारों की ओर से रोड पर ही वाहन पार्क कर दिए जाते हैैं, जिसकी वजह से जाम की समस्या सामने आती है।