लखनऊ (ब्यूरो)। शासन ने केजीएमयू के डॉक्टर्स को दीपावली से पहले तोहफा देने का काम किया है। हाल ही में संस्थान द्वारा प्रमोशन लिस्ट जारी की जा चुकी है, वहीं अब उनको पीजीआई के समान वेतनमान देने का आदेश शासन द्वारा मंगलवार को जारी कर दिया गया है। इसको लेकर केजीएमयू में खुशी की लहर दौड़ गई है।

शासन ने जारी किया आदेश

केजीएमयू में मरीजों को इलाज मुहैया कराने व छात्रों को पढ़ाने के लिए करीब 500 डॉक्टर तैनात हैं। केजीएमयू शिक्षक संघ द्वारा काफी समय से पीजीआई के समान पुनरीक्षित वेतनमान का आदेश जारी करने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर वीसी समेत शासन स्तर पर कई बार बात भी हो चुकी थी। आखिरकार शासन के अनुसचिव मुमताज अहमद सिद्दीकी ने आदेश जारी कर दिया। यह भुगतान पहली जनवरी 2016 से दिया जाना है।

संघ ने जताया आभार

केजीएमयू शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ। केके सिंह और महासचिव डॉ। संतोष कुमार ने शासनादेश जारी होने पर सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि केजीएमयू के शिक्षकों को पीजीआई के समान वेतन, भत्ते व अर्जित अवकाश अनुमन्य हैं। सातवें वेतनमान का संशोधित पे-मेट्रिक्स पीजीआई को छह फरवरी 2020 को तथा लोहिया संस्थान को पहली फरवरी 2022 को दिया जा चुका है, पर केजीएमयू के डॉक्टर इस लाभ से वंचित थे। शिक्षक संघ लगातार इसकी मांग कर रहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक संग शासन के अफसरों ने भुगतान का आदेश जारी किया है।

चार किश्तों में एरियर का भुगतान

शासनादेश के मुताबिक, एरियर का भुगतान डॉक्टरों को चार किश्तों में होगा। जिसके तहत पहली दो किश्तें इसी साल मिल सकती हैं, जबकि अगली दो किश्तों का भुगतान नए वित्तीय वर्ष में होगा। ऐसे में डॉक्टरों में बेहद खुशी देखने को मिल रही है कि उनकी एक लंबी मांग पूरी हो गई है।