लखनऊ (ब्यूरो)। ऐशबाग के मालवीय नगर स्थित जमुना झील व मोतीझील की सफाई व सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू होगा। खास बात यह है कि माइक्रो बबल्स एयरेशन सिस्टम से झील की सफाई कराई जाएगी। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को दोनों झीलों का निरीक्षण करके अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये हैं।

सबसे पहले जमुना झील

वीसी ने सबसे पहले जमुना झील का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने निर्देश दिये कि झील में उगी जलकुंभी व झाडिय़ों को मशीनें लगाकर हटाया जाए तथा माइक्रो बबल्स एयरेशन तकनीकी से झील के पानी की सफाई कराई जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह दोनों कार्य पूरी प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द शुरू करवाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने ट्यूबवेल की री-बोरिंग व मरम्मत तथा लाइटों को ठीक कराके संचालित कराने के निर्देश दिए।

टिकटिंग की व्यवस्था की जाए

वीसी ने झील से सटे पार्क के संबंध में निर्देशित किया कि यहां पाथ-वे बनाकर टिकटिंग की व्यवस्था की जाए साथ ही पार्क के खाली हिस्से में सामुदायिक केंद्र बनाया जाए, जिससे राजस्व आय होगी और पार्क के अनुरक्षण में होने वाला खर्च निकल सकेगा। उन्होंने सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करके उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह उन्होंने मोतीझील की भी सफाई कराकर सौंदर्यीकरण आदि कार्य कराने के निर्देश दिए।

अवैध कब्जे पर होगा एक्शन

निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा वीसी से अवैध कब्जे के संबंध में शिकायत की गई। लोगों ने बताया कि कुछ भू-माफिया झील में कूड़ा व मलबा पाटकर कब्जा कर रहे हैं। इस पर वीसी ने नजूल अधिकारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार स्थल का परीक्षण कराकर अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए। इसी तरह उन्होंने ऐशबाग हाइट्स के पीछे मोतीझील को जाने वाले रास्ते पर भी अवैध कब्जों को हटाकर रास्ता खाली कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्राधिकरण के नजूल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, सहायक अभियंता केपी गुप्ता एवं अवर अभियंता जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।