लखनऊ (ब्यूरो)। होली की बात बिना होरियारों की मस्ती के अधूरी ही रहती है। होरियारों की टोली सभी को रंग और उमंग से सराबोर कर देती है। खासतौर पर नवाबों के दौर में केसर से बने रंगों से ये होली खेलते थे। जिसके बाद चौक के होरियारों की टोली का जिक्र महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि हाथी, घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ पूरी बारात लोगों के आकर्षण का दशकों से यहां आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहती है। बीते दो साल से कोरोना के कारण होली जहां फीकी थी, वहीं इस बार जब संक्रमण नहीं है तो होरियारों की टोली भी फिर पुरानी मस्ती के साथ आपको रंगने के लिए तैयार हो रही है।

होरियारों की टोली का जुलूस

चौक की मशहूर होरियारों की होली के पीछे की कहानी दिलचस्प है। श्री कोनेश्वर महादेव मंदिर प्रबंधन समिति कमेटी का ज्वाइंट सेकेट्री राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि स्व। लालजी टंडन और अमृत लाल नागरजी ने मिलकर चौक के मुन्नू लाल धर्मशाला के एक कमरे से इसकी शुरुआत की थी। होली के अगले दिन चकल्लस यानि कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इसके बाद से ही लोगों द्वारा अबीर-गुलाल की होली खेलने लगी। कोनेश्वर चौराहे से पहला जुलूस निकला। इसकी खासियत यह थी कि जब जुलूस निकला तो मुसलमान उस पर फूल डालते, इत्र छिड़कते और माला पहनाते। यह परंपरा तबसे लेकर आज तक बरकरार है। यह जुलूस कोनश्वर चौक से होते हुए अकबरी गेट, मेडिकल चौराहा होते हुए वापस कोनेश्वर चौक पर खत्म होता है।

भव्य श्रंगार किया जाएगा

राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि इस बार सात को होली का कार्यक्रम मंदिर में होगा। इस अवसर पर श्रृंगार होगा और मेला लगेगा। जिसमें आसपास से भक्त आएंगे। वहीं, होली का मशहूर जुलूस 7 की सुबह 10 बजे निकलेगा। जुलूस में हाथी, घोड़ा और ऊंट आदि रहेंगे। चौक चौराहा पर बाबूजी की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया जाएगा। मेले में विधायक आशुतोष टंडन और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत अन्य लोग भी शामिल होंगे। वहीं, अगले दिल चकल्लस यानि कवि सम्मेलन में होगा।

चौपटिया होली का जुलूस 7 मार्च को

चौपटिया से निकलने वाली होली की परंपरागत बारात 7 मार्च को सुबह 9.30 बजे कक्कड़ पार्क से प्रारंभ होगी। शुभ संस्कार समिति द्वारा आयोजित होली का जुलूस इस बार 49 साल पूर्ण कर रहा है। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया जुलूस भोलानाथ कुआं, अकबरी गेट, विक्टोरिया स्ट्रीट, कमला नेहरू मार्ग होते हुए चौक पहुंचेगा। जहां चौक के जुलूस से इसका मिलन होगा। मंत्री रिद्धि किशोर गौड़ के अनुसार ऊंट, डीजे, बैंड और तांगों से सुसज्जित जुलूस का स्वागत मुस्लिम भाई फूलों की होली खेल कर करते हैं। समिति के उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया की जुलूस हरदोई रोड एमाली खान सराय होते हुए चौपटिया पर समाप्त होगा। जुलूस में पूर्व डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा, विधायक आशुतोष टंडन गोपाल, विधायक नीरज बोरा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

होली पर ऑन कॉल उपलब्ध रहेंगे नेत्र-त्वचा रोग विशेषज्ञ

होली के पर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नेत्र व त्वचा रोग विशेषज्ञ ऑन कॉल उपलब्ध रहेंगे। अस्पतालों में जरूरी दवाएं, इमरजेंसी सेवाओं, चिकित्सकों की उपलब्धता को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में प्रमुख सचिव की ओर से प्रदेश के सभी चिकित्साधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश दिए हैं कि होली पर सभी स्वास्थ्य इकाइयां अलर्ट मोड पर रहें। होली पर सड़क दुर्घटनाएं होने की अधिक आशंका रहती है। इमरजेंसी में कुछ बेडों को आरक्षित किया जाए। चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ को बिना अपरिहार्य कारणों के अवकाश स्वीकृत न किए जाएं। सभी अस्पतालों में एंबुलेंस उपलब्ध रहें। साथ ही होली पर नेत्र व त्वचा रोगियों की संख्या को भी दृष्टिगत रखते हुए, सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

ऑन कॉल उपलब्ध रहें एक्सपर्ट

इसके अलावा नेत्र व त्वचा रोग विशेषज्ञ ऑन कॉल उपलब्ध रहें। आमजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। डिप्टी सीएम के निर्देशों के अनुपालन में प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा की ओर से सभी विभागीय अपर निदेशकों, मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को पत्र जारी कर दिया गया है। ताकि लोगों को अस्पताल आने पर किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।