लखनऊ (ब्यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजधानी के ऐतिहासिक रेजीडेंसी, राजभवन एवं उच्च न्यायालय परिसर गोमतीनगर समेत दो हजार से अधिक पार्कों में भव्य आयोजन किया जा रहा है। एक तरफ जहां राजभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ और 40 जिलों में मंत्री योग करेंगे, वहीं दूसरी तरफ राजधानी में अलग-अलग प्वाइंट मिलाकर कुल आठ लाख लोग एक साथ योगा करते नजर आएंगे। हालांकि इस संख्या के नौ लाख तक भी जाने की संभावना है।

रेजीडेंसी में ये करेंगे उद्घाटन

रेजीडेंसी में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास भारत सरकार मंत्रालय तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में उप-मुख्यमंत्री की उपस्थिति में शुभारंभ किया जायेगा। आयुष विभाग उप्र शासन लखनऊ, जिला प्रशासन एवं फैकेल्टी ऑफ योग एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन, लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

योग दिवस की खास बातें

1-2500 से अधिक पार्कों में योग करेंगे लोग

2-लोहिया, जनेश्वर, नींबू पार्क समेत कई प्रमुख पार्कों में लोग करेंगे योग

3-404 पार्कों के लिए निगम ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए

4-800 नागरिक सुरक्षा के वार्डनों की ड्यूटी पार्को में लगाई गई

5-905 पार्कों के लिए जिला प्रशासन ने लगाई ड्यूटी

6-1000 हजार लोग राजभवन में करेंगे योग

7-750 लोगों के रेजीडेंसी में योग करने की संभावना

8-500 से अधिक लोग एक-एक पार्क में करेंगे योगा

पार्कों की सफाई एवं पीने के पानी की उचित व्यवस्था कराई गई है। सभी पार्कों, माध्यमिक विद्यालयों, सभी हेल्थ सेंटरों, एनसीसी, लखनऊ विश्वविद्यालय सहित संबंधित सभी एजेंसियों द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं।

-सूर्यपाल गंगवार, डीएम