- तीन स्लॉट में देखे जाएंगे ओपीडी में मरीज

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख

केजीएमयू के वीसी ले.ज। रि। डॉ। बिपिन पुरी ने सोमवार यानि 19 अक्टूबर से ओपीडी खोलने की अनुमति दे दी है। यहां पीजीआई की तर्ज पर ही मरीज देखे जाएंगे। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

मरीजों को मिलेगी राहत

केजीएमयू में प्रदेश के साथ दूसरे प्रदेशों से भी मरीज दिखाने के लिए आते है। आम दिनों में यहां सात हजार तक पेशेंट दिखाने के लिए आते है। लेकिन कोरोना संक्रमण और कोविड हॉस्पिटल बनाए जाने के बाद से ओपीडी सेवाएं बंद थीं। केवल टेली-कंसल्टेंसी की सुविधा चल रही थी। ऐसे में ओपीडी सुविधा दोबारा खुलने से मरीजों को राहत मिलेगी।

बाक्स

जारी हुई गाइडलाइन

- पीजीआई की तर्ज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

- ओपीडी टाइम सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक

- स्पेशियॉलिटी डिपार्टमेंट ओपीडी सोमवार से शनिवार तक चलेगी, डेली 50 पेशेंट देखे जाएंगे

- सुपर स्पेशियॉलिटी डिपार्टमेंट ओपीडी हर दूसरे दिन चलेगी

- कोविड रिपोर्ट के साथ आइडेंटिटी कार्ड लाने वालों को मिलेगी प्राथमिकता

- अन्य मरीजों को स्क्रीनिंग के बाद ओपीडी में देखा जाएगा

- गाएनी, सीटीवीएस और रेस्पेरेट्री मेडिसिन अपने विभाग में चलेंगे

- कार्डियोलॉजी के मरीज न्यू ओपीडी में देखे जाएंगे

- आनलॉइन रजिस्ट्रेशन के तहत तीन स्लॉट में मरीज देखे जाएंगे

- सभी तरह की रिपोर्ट 2:30 बजे के बाद दी जाएंगी