मेरठ (ब्यूरो)। शहर के लोगों को बेहतरीन चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत ने शनिवार से अपनी मल्टी-स्पेशिलिटी ओपीडी सेवाओं का मेरठ में शुभारंभ किया। इसकी शुरुआत की खास बात यह है कि यह मेरठ के विभिन्न अस्पतालों के साथ साझेदारी में की गई है। ये ओपीडी लांच पेशंट केंद्रित कदम है, जो मरीजों को एक्सपट्र्स की राय लेने के लिए बड़े शहरों में जाने के झंझट को खत्म करेगा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं में लोगों को सशक्त बनाएगा।

बीमारी की समय से पहचान जरुरी
इस सुविधा की जानकारी देने के लिए शनिवार को मैक्स हॉस्पिटल द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मुनेश तोमर, डायरेक्टर, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, डॉक्टर मनीष जैन, प्रिंसिपल डायरेक्टर, जीआई ऑन्कोलॉजी और मैक्स अस्पताल साकेत से डॉक्टर देबाशीष चौधरी-प्रिंसिपल सलाहकार जीआई ऑन्कोलॉजी मौजूद रहे।

अन्य भागों में मेटास्टेसिस हो सकता है
इस दौरान डॉक्टर मुनेश तोमर ने बताया कि पिछले तीन दशकों में भारत में जन्मजात हृदय दोषों (कंजेनिटल हार्ट डिटेक्स्स) के इलाज के लिए उपलब्ध सुविधाओं में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। डॉक्टर मनीष जैन ने कहा कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर जीआई ट्रैक्ट और पाचन तंत्र को प्रभावित करता है अगर ध्यान न दिया जाए तो कुछ ही समय में अन्य भागों में मेटास्टेसिस कर सकते हैं।

यह रहेगा ओपीडी का समय
पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी से संबंधित ओपीडी हर शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक न्यूटेमा हॉस्पिटल में चलेगी। गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोगों और कैंसर से संबंधित ओपीडी हर दूसरे महीने के चौथे शनिवार को अपुस्नोवा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चालू रहेंगी,