PAF नहीं भरने पर होगा एक्शन

डेन इंज्वॉय के सीईओ ओमेश्वर सिंह ने बताया कि पैकेज फॉर्म भरवाने का काम शुरू किया जा चुका हैइन्हें केबिल ऑपरेटर्स को दे दिया गया हैकस्टमर्स अपनी प्रिफरेंस के आधार पर पैकेज चुन रहे हैंउन्होंने बताया कि क्षेत्रीय स्तर पर एसटीबी प्रसारण से जुड़े केबल ऑपरेटर्स को भी निर्देशित किया गया है कि वे सभी उपभोक्ताओं के कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म 29 दिसम्बर तक भरवाना सुनिश्चित कर लेंवैसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद आगे तय किया जाएगा कि क्या कदम उठाना हैइस तिथि के बाद पीएएफ फॉर्म न भरने वाले उपभोक्ताओं का एसटीबी प्रसारण एमएसओ स्तर से बिना नोटिस बंद किए जाने की कार्रवाई शुरू होगी

चुन सकेंगे पसंदीदा चैनल

नई व्यवस्था के तहत पीएएफ फॉर्म के माध्यम से उपभोक्ताओं को वरीयता के आधार पर पसंदीदा चैनलों को चुनने का मौका दिया गया हैइसके बाद सर्वाधिक पसंदीदा और देखे जाने वाले पेड व फ्री चैनलों के आधार पर मासिक टैरिफ का निर्धारण कर उपभोक्ताओं से शुल्क लिया जा रहा हैइसके तहत सेटटॉप बॉक्स लगवाने वाले हर उपभोक्ता से अभियान चला कर पीएएफ फॉर्म भरवाया जाएगा

केबिल नेटवर्क का टैरिफ

1. बेसिक पैकेज- 137.50 रुपए- 100 फ्री टू एयर चैनल (100 रुपए पैकेज रेट, 25 रुपए इंटरटेनमेंट टैक्स, 12.31 रुपए सर्विस टैक्स)

2. डेन इंट्रो- 199 रुपए- 62 पे चैनल और 80 चैनल फ्री टू एयर (145 रुपए बिलिंग, 17.92 रुपए, 36.25 रुपए इंटरटेनमेंट टैक्स)

3. फैमिली पैकेज- 260 रुपए- 104 पे चैनल और 60 फ्री टू एयर (189 रुपए बिलिंग, 47.25 रुपए इंटरटेनमेंट टैक्स, 23.26 रुपए सर्विस टैक्स)

4. प्लेटिनम- 299 रुपए- 106 पे चैनल और 92 फ्री टू एयर (218 रुपए बिलिंग, 26.94 रुपए सर्विस टैक्स, 54.50 रुपए इंटरटेनमेंट टैक्स)

क्या कहते हैं अधिकारी

यदि कस्टमर के घर पर दो या तीन टीवी हैं तो उन्हें हर टीवी पर 160 रुपए पे करने होंगेचाहे उन्होंने कोई भी पैकेज लिया हो

- ओमेश्वर सिंह

सीईओ डेन इंज्वॉय