लखनऊ (ब्यूरो)। कार्यदायी संस्थाओं की ओर से वार्डों की सफाई में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। आलम यह है कि सफाई कर्मी फील्ड में नहीं जा रहे हैैं, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला सआदतगंज वार्ड के अंतर्गत कई इलाकों में सामने आया है, जहां ड्यूटी तो 80 से अधिक सफाई कर्मियों की थी, लेकिन जब मेयर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार को निरीक्षण किया, तो मौके पर कर्मचारी नहीं मिले। संबंधित संस्था पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाए जाने के साथ ही उसे निलंबित कर दिया गया है।

'आज ही बीमार हो गए दोनों'

मेयर ने सआदतगंज वार्ड के शीला गार्डेन, सोनापुरम, कनक सिटी, सुमैया विहार, केतन विहार चित्रांश स्कूल के पास इत्यादि क्षेत्रों में सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। शीला गार्डन में नालियां कूड़े से पटी मिलीं। इस पर मेयर ने सुपरवाइजर शाहबुद्दीन को कड़ी फटकार लगाई। जब मेयर ने सफाई कर्मचारी के बारे में पूछा, तो सुपरवाइजर ने बताया कि इस मोहल्ले में दो कर्मचारी तैनात हैैं, जो अभी बीमार हैं। मेयर ने कहा कि आज हम आये और आज ही बीमार हो गए दोनों। इसी तरह बाकी इलाकों में भी हर जगह गंदगी मिली। जिन इलाकों में मेयर ने निरीक्षण किया वहां उन्हें एक भी कर्मचारी सफाई करता नहीं मिला।

तलब की सभी जोन की रिपोर्ट

मेयर ने सफाई कर्मियों की उपस्थिति को लेकर रिपोर्ट तलब की है। यह रिपोर्ट सभी जोन के अंतर्गत मांगी गई है, ताकि पता लगाया जा सके कि वार्डों में कितने सफाई कर्मियों की ड्यूटी है और कितने फील्ड में जा रहे हैैं।