लखनऊ (ब्यूरो)। बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने के लिए आउटर रिंग रोड बनाई जा रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं और कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। करीब पांच हजार करोड़ की लागत से बन रही इस सड़क में कार्य में कंपनियां शिथिलता बरत रही हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने सद्भाव, पीएनसी और डीआरए कंपनियों से अभी तक हुए कार्यों का स्टेटस जाना। पीएनसी अब 28 लाख घनमीटर के लक्ष्य के सापेक्ष प्रतिदिन केवल 10 हजार घन मीटर मिट्टी डाल रही है। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और प्रतिदिन 20 हजार घनमीटर मिट्टी डालने के निर्देश दिए।
जारी होगी नोटिस
सद्भाव को 14 लाख घनमीटर का लक्ष्य दिया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक प्रतिदिन 14 हजार घनमीटर मिट्टी डाल रही है। डीएम ने प्रतिदिन 15 हजार घनमीटर मिट्टी 90 दिनों तक डालने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने डीआरए कंपनी के अधिकारियों को भी खराब कार्य के लिए चेतावनी दी। डीएम ने तीनों कंपनियों के कार्यों का औचक निरीक्षण कर सत्यापन करने के निर्देश दिए, साथ ही परियोजना निदेशक एनएचआइ को कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी करने को कहा।