- सिविल में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

- राजधानी में 9 हजार से अधिक ने लगवाई वैक्सीन

LUCKNOW:

राजधानी में 18 वर्ष से ऊपर वालों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है लेकिन इसमें काफी दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि अब बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्लॉट के वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। इसके बावजूद लोग सेंटर्स पर पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से भीड़ बढ़ने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं हो पा रहा है। ऐसे में संक्रमण फैलने का भी खतरा बना हुआ है। सोमवार को राजधानी में 9878 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई।

इन्हें लगाई गई वैक्सीन

इम्यूनाइजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह ने बताया कि सोमवार को 18 वर्ष से ऊपर के 3473 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 79 हेल्थकेयर वर्कर्स को वैक्सीन की पहली और 119 को दूसरी डोज लगाई गई। 155 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली और 93 को दूसरी डोज लगाई गई। इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के 616 लोगों को वैक्सीन की पहली और 1449 को दूसरी डोज लगाई गई और 45 वर्ष से अधिक आयु के 1927 लोगों को वैक्सीन की पहली और 1449 को दूसरी डोज लगाई गई है।

सिविल में उमड़ी भीड़

सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगवाने वालों की इतनी भीड़ आ गई कि सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई। यहां चार बूथों पर करीब 930 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें दूसरी डोज लगवाने वाले करीब 400 लाभार्थी शामिल हैं। जहां 19 से 44 वर्ष के बीच के 174 और 45 वर्ष से अधिक के 756 लेागों को वैक्सीन लगाई गई।