लखनऊ (ब्यूरो)। पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्विफ्ट कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार तीन मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि टक्कर के बाद कार डिवाडर पर जा टकराई और तीन-चार बार पलटी खा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रहगीरों की मदद से वृंदावन योजना एवरेस्ट निवासी कार चालक रिषभ (19) को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

काम से जा रहा था रिषभ

जानकारी के मुताबिक, पीजीआई थाना क्षेत्र के सेक्टर-19 चौराहे पर दोपहर करीब बजे स्विफ्ट कार नंबर (यूपी 83 जे 5333) की बाइक नंबर (यूपी 32 बीडी 9262) की आपस में टक्कर हो गई। हादसा उस दौरान हुआ, जब जगत खेड़ा की तरफ से बाइक सवार ने तेजी से मोड़ा, तभी बाइक और कार की आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक कार में घुस गई। इसके बाद कई बार कार ने पलटी खाई और डिवाइडर से जा टकराई। पुलिस जांच में सामने आया कि रिषभ पीजीआई के एवरेस्ट एंक्लेव का रहने वाला था, जो अपने चाचा आशीष सिंह के साथ किसी काम से जा रहा था।

तीन बच्चों समेत बाइक पर चार सवार

पीजीआई इंस्पेक्टर राणा राजेश ने बताया कि बाइक पर तीन बच्चों समेत कुल चार लोग सवार थे। बाइक को अंकुश चला रहा था, जबकि पीछे तीन मासूम बैठे थे, जिनकी उम्र 4, 5 और 7 साल है। पुलिस जांच में सामने आया कि अंकुश तीनों बच्चों को बिठाकर मार्केट से दूध लेने जा रहा था। तभी हादसा हो गया। हादसे में बच्चों को चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने रिषभ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।