लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदरेज शोरूम में मंगलवार शाम आग लग गई। धुंआ उठता देख लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम और फायर बिग्रेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों के साथ पहुंचे फायर फाइटर राहत कार्य में जुट गए। उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के दौरान एक फायरकर्मी की सांस फूलने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई। तत्काल उसे सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, लीला बिल्डिंग स्थित गर्ल्स हॉस्टल के एसी डक्ट में आग लग गई, जिससे भगदड़ मच गई।

फायरकर्मी की बिगड़ी तबियत

गोदरेज का शोरूम बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर है। जबकि दूसरे मंजिल पर एलआईसी का दफ्तर है। एलआईसी कार्यालय में पहुंचने के लिए फायर फाइटर सीढ़ी के माध्यम से खिड़की तक पहुंचे। फिर खिड़की का शीशा तोड़ सभी बिल्डिंग के अंदर दाखिल हुए। वहीं, दूसरी तरफ फायर फाइटर की एक टीम शोरूम में भारी धुंए को निकालने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल कर रही थी। इसी बीच फायर कर्मी झब्बू की सांस फूलने लगी। तत्काल उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

शार्ट सर्किट से लगी आग

एफएसओ पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि आग की लपटें और बाहर निकल रहा धुआं देख बिल्डिंग में भगदड़ मच गई। राहत कार्य में जुटे फायर फाइटर टीम ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। जांच में सामने आया कि गोदरेज इंटीरियो के फर्स्ट फ्लोर पर बने ऐसी प्लांट में आग लगी थी। शोरूम को बंद किया जा रहा था। तभी शार्ट सर्किट से आग लग गई। तेजी से दम घोंटू धुआं भरता देख शोरूम मैनेजर सुशील समेत मौजूद चारों लोग आननफानन बाहर भागे। आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इसके बाद स्मोक इंस्ट्रक्टर की मदद से करीब आधे घंटे में धुआं बाहर निकाला गया।

जारी करेगा नोटिस

एफएसओ ने बताया कि शोरूम में आग से बचाव के एक भी उपकरण मौजूद नहीं थे। इस दौरान शोरूम मैनेजर से फायर की एनओसी मांगी गई। तब वह एनओसी उपलब्ध नहीं करा सके। अब विभाग शोरूम मैनेजर पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी करेगा। पहले भी इस शोरूम में आग लग चुकी है। उस वक्त विभाग ने नोटिस जारी करते हुए फायर उपकरण लगवाने की चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके एक भी नियम पूरे नहीं किये गए।

हॉस्टल में लगी आग, मची भगदड़

वहीं दूसरी तरफ, मंगलवार शाम 19.43 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि गर्ल्स हॉस्टल लीला बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर आग लगी है। सूचना पर अग्निशमन अधिकारी हजरतगंज के नेतृत्व में तीन फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे। कमरा नंबर तीन में स्प्लिट एसी मे आग लगी थी। जिसे फायर एक्सटिंग्यूशर की सहायता से बुझा दिया गया। छात्राओं को बाहर निकाला गया और उन्हें अग्नि सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए गए। कोई जनहानि नहीं हुई।