लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के प्रमुख मार्गों पर ऑटो-टेंपो या छोटे वाहनों की वजह से लगने वाले जाम की समस्या जल्द दूर हो सकती है। दरअसल, नगर निगम की ओर से प्रमुख मार्ग मिलाकर करीब 91 प्वाइंट्स पार्किंग और ऑटो-टेंपो स्टैैंड के लिए चिन्हित किए गए हैैं। इन पार्किंग्स को किस तरह से इंप्लीमेंट किया जाएगा, इसको लेकर भी कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। संभावना है कि अगले माह से कई पार्किंग स्थल धरातल पर नजर आने लगेंगे।

लंबे समय से जारी कवायद

नगर निगम की ओर से लंबे समय से उक्त प्वाइंट्स को लेकर कवायद की जा रही थी, लेकिन कई बार टेक्निकल बिंदुओं की वजह से पार्किंग और ऑटो-टेंपो स्टैैंड फाइनल नहीं हो पा रहे थे। अब कहीं जाकर सभी प्वाइंट्स पर फाइनल मुहर लग गई है। जिसके बाद निगम प्रशासन की ओर से एक-एक करके पार्किंग और ऑटो-टेंपो स्टैैंड को धरातल पर एक्टिव कर दिया जाएगा।

जाम की समस्या होगी दूर

जैसे-जैसे सभी प्वाइंट्स एक्टिव होते जाएंगे, वैसे ही उन मार्गों पर जाम की समस्या समाप्त होती जाएगी। अभी जिन प्वाइंट्स पर पार्किंग या ऑटो-टेंपो स्टैैंड की व्यवस्था नहीं है, वहां पर दिन भर जाम की समस्या बनी रहती है। इसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल में ही डीएम सूर्यपाल गंगवार ने भी चिन्हित पार्किंग प्वाइंट्स को लेकर बैठक की थी और निर्देश दिए थे कि सभी पार्किंग और ऑटो-टेंपो स्टैैंड में पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएं।

परमिट व्यवस्था को ध्यान में रखा गया

नगर निगम की ओर से कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर पार्किंग स्टैैंड चिन्हित किए गए हैैं। इन पार्किंग प्वाइंट्स को फाइनल करने से पहले यह देखा गया है कि किस प्वाइंट से कितने ऑटो-टेंपो का संचालन होता है। इसके साथ ही पार्किंग प्वाइंट को फाइनल करने के लिए परमिट व्यवस्था को भी ध्यान में रखा गया है। एक-एक पार्किंग प्वाइंट को संबंधित रूट पर दौडऩे वाले ऑटो-टेंपो की संख्या के आधार पर तय किया गया है, ताकि पार्किंग में ओवरलोड संबंधी समस्या सामने न आए।

हर एरिया को कवर किया गया

नगर निगम की ओर से पूरे शहर में पार्किंग प्वाइंट्स चिन्हित किए गए हैैं। जिससे सभी रूटों पर व्यवस्था को बेहतर किया जा सके और जनता को जाम की समस्या से राहत मिल सके। यह भी देखा गया है कि किस रूट पर अभी तक पार्किंग प्वाइंट की व्यवस्था थी और कहां नहीं। जहां नहीं थी, वहां व्हीकल लोड के आधार पर पार्किंग स्टैैंड प्वाइंट बनाया गया है। पार्किंग प्वाइंट चिन्हित करने के लिए आरटीओ, पुलिस समेत अन्य विभागों का भी सहयोग लिया गया है। इसके साथ ही लोकल व्यापारियों और लोगों का भी फीडबैक लिया गया है।

गाडिय़ों के नंबर भी नोट किए गए

जहां पार्किंग (स्टैैंड) प्वाइंट चिन्हित किए गए हैैं, वहां से रूटों की डिटेलिंग करने के साथ ही उस रूट पर दौडऩे वाले सवारी वाहनों के नंबर तक अंकित किए गए हैैं। जिससे हर एक व्हीकल का डेटा अपडेट हो गया है। निगम ने जो लिस्ट तैयार की है, उसमें पार्किंग प्वाइंट के साथ-साथ उस रूट पर दौडऩे वाले व्हीकल के नंबर भी पीले रंग से दर्ज किए गए हैैं। पार्किंग प्वाइंट चिन्हित करने के साथ ही संबंधित रूटों पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि जो व्हीकल नंबर दर्ज किए गए हैैं, वे ही संबंधित रूट पर दौड़ें।

ये कदम उठाए जाएंगे

1-पार्किंग प्वाइंट्स पर रेट लिस्ट

2-पीली पट्टïी भी खींची जाएगी

3-रूट का विवरण भी अंकित होगा

4-रूट के हिसाब से ऑटो-टेंपो का संचालन

5-पब्लिक फीडबैक पर फोकस

ये मिलेगी राहत

1-जाम से राहत

2-बेतरतीब नहीं खड़े हो सकेंगे ऑटो-टेंपो

3-रूट संबंधी क्लीयरेंस रहेगी

4-किराये की मिल सकेगी जानकारी

ये स्थल हुए चिन्हित

रवींद्रालय के पास, गौतम बुद्ध मार्ग, कसमंडा रोड, सिकंदर बाग चौराहे पर दूरदर्शन की बाउंड्री के किनारे, अमीनाबाद, गोलागंज रोड पर, मुसाफिर खाना रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर, कपूरथला चौराहा से आईटी चौराहा की तरफ, कपूरथला चौराहे से महानगर जाने वाले मंदिर मार्ग पर, गोल मार्केट चौराहे पर, हैनीमेन चौराहा से हुसडिय़ा चौराहा जाने वाली रोड पर, पॉलीटेक्निक चौराहे से पहले, चिनहट चिराहे से हैनीमेन तिराहे तक, पिकअप बिल्डिंग के सामने फ्लाईओवर के ठीक नीचे, अवध चौराहे से 100 मी। चौराहा छोड़कर हरदोई रोड पर सुलभ काम्प्लैक्स तक इत्यादि।

जो पार्किंग प्वाइंट्स चिन्हित किए गए हैैं, उन्हें अगले माह से इंप्लीमेंट करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। हमारा प्रयास यही है कि जल्द से जल्द सभी पार्किंग प्वाइंट्स इंप्लीमेंट हो जाएं और जनता को राहत मिले।

-इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त