लखनऊ (ब्यूरो) । अलीगंज निवासी 35 वर्षीय मुन्नी देवी को मोतियाबिंद की समस्या होने पर परिजन सिविल अस्पताल लाए। यहां डॉ। बीपी बाजपेयी ने महिला का शुक्रवार को मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद महिला को आई वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इसी दौरान महिला की तबियत अचानक खराब हो गई। वार्ड में तैनात डॉक्टर व स्टॉफ नर्स इससे पहले कि कुछ समझ पाते, महिला मरीज ने दम तोड़ दिया।


जांच कमेटी बैठाई गई
महिला की मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर वार्ड में हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही अस्पताल के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने इस मामले में उनसे लिखित शिकायत की। इसपर अस्पातल प्रशासन ने जांच का भरोसा देकर परिजनों का गुस्सा शांत किया। इस मामले की जांच के लिए एक सर्जन और एक एनेस्थेटिक की टीम का गठन किया गया है।

इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
डॉ एसके नंदा, सीएमएस, सिविल अस्पताल