लखनऊ (ब्यूरो)। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर राजधानी की हवा 'शुद्धÓ हो गई है। खास बात यह है कि उन एरियाज में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लेवल डाउन हुआ है, जहां हमेशा पॉल्यूशन को लेकर खतरे की घंटी बजती रहती थी। पिछले एक सप्ताह में राजधानी का एक्यूआई लेवल 70 के नीचे आ गया है, जबकि पहले यह 150 या 200 के पार ही रहता था, जिसकी वजह से एयर क्वालिटी पर सवाल उठते थे। राजधानी के लगभग सभी इलाकों में एक्यूआई लेवल में गिरावट दर्ज की गई है।
मंगलवार को रहा 57 एक्यूआई
मंगलवार को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों से साफ है कि मंगलवार को राजधानी में एक्यू्आई लेवल सिर्फ 57 रहा। एयर क्वालिटी की इस श्रेणी को संतोषजनक माना जाता है। मतलब साफ है कि बारिश के कारण राजधानी की हवा की क्वालिटी में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।
अन्य दिनों के एक्यूआई ये रहे
दिन एक्यूआई श्रेणी
1 अगस्त 62 संतोषजनक
31 जुलाई 56 संतोषजनक
30 जुलाई 57 संतोषजनक
29 जुलाई 52 संतोषजनक
28 जुलाई 58 संतोषजनक
27 जुलाई 65 संतोषजनक
26 जुलाई 52 संतोषजनक
25 जुलाई 49 गुड
(आंकड़े शाम चार बजे तक के हैैं। )
लॉकडाउन के समय भी इतना था एक्यूआई
कोविड लहर के दौरान हुए लॉकडाउन में राजधानी का एक्यूआई लेवल 70 के नीचे दर्ज किया गया था। इसके बाद जब से हालात सामान्य हुए, तब से एक्यूआई लेवल ज्यादातर समय 150 के पार ही रहा। अब बारिश होने के बाद पिछले आठ दिन में एक्यूआई लेवल इतना कम दर्ज किया गया है।
एरियाज वाइज स्थिति
एरिया एक्यूआई
गोमतीनगर 42
बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी 39
सेंट्रल स्कूल, अलीगंज 82
कुकरैल पिकनिक स्पॉट 46
लालबाग 66
तालकटोरा 71
लालबाग-तालकटोरा में स्थिति बेहतर
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों से साफ है कि हमेशा पॉल्यूटेड रहने वाले लालबाग और तालकटोरा एरिया में भी हवा की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है। तालकटोरा और लालबाग एरिया में तो 250 के पार ही एक्यूआई रहता था, लेकिन अब दोनों इलाकों का एक्यूआई लेवल 70 के आसपास है। सबसे कम एक्यूआई लेवल की बात की जाए तो बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आशियाना का रहा। जबकि दूसरे नंबर पर गोमतीनगर एरिया रहा। कुकरैल पिकनिक स्पॉट का भी एक्यूआई 50 से कम रहा, मतलब यहां की हवा भी संतोषजनक है। हालांकि, पहले इन दोनों एरियाज में एक्यूआई लेवल चिंताजनक स्थिति में नहीं रहता था।
बारिश का मुख्य असर
पिछले 10-12 दिनों से मौसम में आए बदलाव और बारिश के कारण एक्यूआई लेवल में गिरावट देखने को मिल रही है। बारिश के चलते धूल के पार्टिकल्स हवा में घुल नहीं रहे हैैं। साथ ही, रोड्स पर धूल भी कम उड़ रही है। जिसकी वजह से एक्यूआई लेवल डाउन हुआ है। विशेषज्ञों की माने तो अभी एक्यूआई लेवल में इसी तरह गिरावट बनी रहेगी। मौसम में परिवर्तन होने के बाद ही बढ़ोत्तरी की संभावना रहेगी।