लखनऊ (ब्यूरो)। दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा कुछ शहरों समेत राजधानी में एक बार फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसके बावजूद राजधानी के अस्पतालों से लेकर बाजारों और पार्क तक में अधिकतर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। ऐसे मे लोगों की लापरवाही से राजधानी में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है। स्वास्थ्य विभाग का भी कहना है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। लोगों को मास्क पहनना चाहिए और भीड़ वाले इलाके में जाने से बचना चाहिए।

अस्पतालों में दिख रही लापरवाही

सिविल, बलरामपुर, केजीएमयू, लोहिया, पीजीआई आदि अस्पतालों में ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज दिखाने पहुंच रहे हैं। इस दौरान मरीज और तीमारदार बिना मास्क पहने ही नजर आ रहे हैं । ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है। इतना ही नहीं कई लोग मास्क जरूर लगाए हैं लेकिन वे मास्क ठीक से नहीं लगाए हैं। सीमित संख्या में लोग सही ढंग से मास्क पहने नजर आ रहे हैं। जबकि अस्पताल में संक्रमण फैलने का खतरा सबसे अधिक बना हुआ है। ऐसे में कोरोना बढ़ा तो लोगों के लिए ओपीडी में दिखाना मुश्किल हो जाएगा।

लोगों को कर रहे जागरूक

सिविल के सीएमएस डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि लोगों को पब्लिक रिड्रेसल सिस्टम से जागरूक किया जा रहा है। मास्क लगाने की अपील की जा रही है। बलरामपुर के सीएमएस डॉ। जीवी गुप्ता ने बताया कि अस्पताल की मेन एंट्री और ओपीडी में लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है। कोरोना से बचाव के लिए यह जरूरी है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह के मुताबिक लोगों को मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए स्टॉफ को भी मरीजों और तीमारदारों को मास्क पहनने के लिए बोलने के लिए कहा गया है।

10 फीसद ही लगाए हैं मास्क

राजधानी में सबसे बुरा हाल तो मार्केट एरिया का है। बाजारों में 90 फीसद लोग बिना मास्क के ही आ रहे हैं। अमीनाबाद, चौक, लाटूश रोड, गोमती नगर, आलमबाग, भूतनाथ मार्केट, इंदिरा नगर आदि मार्केट में खरीदारों की भीड़ है। दूसरी ओर सहालग और ईद के नजदीक आने से मार्केट में लोगों की चहलकदमी बढ़ गई है। सभी मार्केट खरीदारों से पटे हैं। शोरूम के अंदर भी लोग बिना मास्क पहने नजर आ रहे है। उनको कोई रोकने वाला नहीं है। ऐसे में लोगों की बड़ी लापरवाही आगे चलकर कही उनपर ही भारी न पड़ जाए।

लोगों ने बनाई मास्क से दूरी

पार्कों में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पार्कों में भी अधिकतर लोग बिना मास्क पहने ही घूमते नजर आ रहे है। ऐसे में कोरोना फैलने का खतरा बना हुआ है। लोगों को समझना होगा कि कोरोना अभी कही गया नहीं है। ऐसे में लोगों की लापरवाही कही उनपर ही न भारी पड़ जाए।

डीएम ऑफिस में भी लापरवाही

दूसरी ओर डीएम ऑफिस में भी लोग बिना मास्क के नजर आये, जिनको रोकने-टोकने वाला भी कोई नहीं दिखा। ऐसे में, जिनके ऊपर राजधानी को कोरोना मुक्त रखने की अहम जिम्मेदारी है, उनकी ऐसी लापरवाही चिंता का विषय है।