लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी की सड़कों पर दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के फर्राटा भर रहे हैं। वहीं, चार पहिया वाहन चालक भी बिना सीट बेल्ट लगाए वाहनों को भगा रहे हैं। हर बुधवार और शनिवार को सीट बेल्ट और हेलमेट न लगाने के विरुद्ध चलने वाला अभियान बंद होने से वाहन चालक यातायात नियमों को ताक पर कर रख कर वाहन दौड़ा रहे हैं। गृह और परिवहन विभाग ने मिल कर इस अभियान को प्रदेश भर में चलाए जाने के आदेश जारी किये थे। दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर लगाम लगाने के लिए यह अभियान पांच साल तक चलाया जाना था, लेकिन यह अभियान दो साल भी नहीं चल सका। विभागीय अधिकारी भी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं।

बीते छह महीने से चेकिंग अभियान ठप

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए राजधानी में हर बुधवार और शनिवार को हेलमेट और सीट बेल्ट न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाता था। शासन से आदेश आने के बाद तकरीबन एक साल तक तो वाहनों की चेकिंग होती रही। आरटीओ कार्यालय के चेकिंग अधिकारी रोजाना एक हजार बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ चालान करते रहे। पर पिछले छह महीने से यह चेकिंग ठप हो गई है। इसके चलते दुर्घटनाओं में तेजी से चालकों की मौत हो रही है। सड़क सुरक्षा समिति के अनुसार, सड़क हादसों में तेजी से लोगों की जान जा रही है।

हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने वालों के लिए लगातार अभियान चल रहा है। इसके साथ ही अनफिट स्कूली वाहनों की धरपकड़ जारी है।

-संदीप कुमार पंकज, आरटीओ प्रवर्तन, लखनऊ

हादसे मृतकों की संख्या घायलों की संख्या

जनवरी 2022 112 54 60

जनवरी 2021 102 49 56