लखनऊ (ब्यूरो)। बटलर झील, 1090 चौराहा और बालू अड्डा चौराहा के आसपास बनी स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी की जा रही है। यह राहत उनके पुनर्वास से जुड़ी हुई है। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से दिए गए निर्देश में साफ है कि इन स्लम बस्तियों का पहले सर्वे कराया जाएगा फिर उन्हें पीएम आवास या अन्य सरकारी आवासीय योजनाओं में शिफ्ट किया जाएगा। एलडीए, डूडा, नगर निगम एवं राजस्व विभागों द्वारा संयुक्त रूप से सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद स्लम बस्तियों में रह रहे लोगों को पीएम आवासीय योजना (शारदा नगर), आश्रय योजना (पारा) समेत अन्य विभिन्न योजना में पुनर्वासित कराया जाएगा।

कई सालों से काबिज

जिन प्वाइंट्स का सर्वे कराए जाने की बात कही जा रही है, वहां पर कई सालों से स्लम बस्तियों में लोग रह रहे हैैं। स्लम एरिया होने की वजह से लोगों को बहुत सी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैैं। इसे ध्यान में रखते हुए ही उक्त योजना तैयार की गई है, जिससे स्लम बस्तियों में रहने वाले लोग भी मुख्य धारा से जुड़ सकें और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें।

लंबे समय से जरूरत

स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को सरकारी आवासीय योजना में पुनर्वासित करने के लिए लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। झील के आसपास दर्जनों स्लम बस्तियां हैैं। वहीं 1090 और बालू अड्डा के आसपास भी रोड साइड स्लम बस्तियां बसी हुई हैैं। यहां पर अक्सर कई समस्याएं सामने आती हैैं और लोग परेशान होते हैैं। जब ये सभी लोग सरकारी आवासीय योजनाओं में शिफ्ट हो जाएंगे तो निश्चित रूप से बटलर झील के आसपास व्यापक स्तर पर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा सकेगा।