लखनऊ (ब्यूरो)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम के लिए सोमवार को लखनऊ में कई प्रमुख रास्ते बंद कर दिए गए। इसकी वजह से आधे से ज्यादा शहर में भीषण ट्रैफिक जाम लगा रहा। विधान भवन में राष्ट्रपति के पहुंचने से करीब दो घंटे पहले ही हजरतगंज के रास्ते चारों तरफ से बंद कर दिए गए, जिसकी वजह से इस इलाके में सबसे ज्यादा जाम लगा रहा। राष्ट्रपति को सुबह 11 बजे विधान भवन पहुंचना था। पर पुलिस ने 8 बजे से ही चारबाग, निशातगंज, बंदरियाबाग और लोहिया पथ से हजरतगंज जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए। इसकी वजह से अशोक मार्ग, कैंट रोड, लोहिया पथ, डालीबाग और हुसैनगंज से आलमबाग तक गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई।

तीन घंटे में पूरा हुआ सफर

जाम की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना उन्हें करना पड़ा जिन्हें चारबाग रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकडऩी थी। सीतापुर रोड, जानकीपुरम और हसनगंज की तरफ रहने वाले ज्यादातर लोग हजरतगंज होकर चारबाग जाते हैं। ट्रैफिक डायवर्जन की वजह से इन्हें पॉलिटेक्निक चौराहा होकर लोहिया पथ से कैंट होकर निकालना पड़ा, लेकिन इस रास्ते पर इतना जाम था की आधे घंटे का सफर करीब तीन घंटे में पूरा हुआ।

धूप में बेहाल हुए लोग

सोमवार सुबह से ही लोग तेज धूप की वजह से बेहाल थे। ऐसे में, ट्रैफिक जाम में घंटों फंसे रहने की वजह से उनकी मुसीबत और बढ़ गई। कुछ लोग तो अपने वाहनों को किनारे खड़ा कर पेड़ की छंाव में आ गए, पर कुछ बीच रास्ते में फंसे होने के कारण गर्मी की मार झेलते रहे।