लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने हेरीटेज बिल्डिंग में शामिल इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, घंटाघर, दर्शन विलास कोठी इत्यादि का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे कार्यों और कराए जाने वाले कार्यों के बारे में बिंदुवार जानकारी ली। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रूमी दरवाजे के सामने बदहाली के दौर से गुजर रहे खाली मैदान को ग्रीन पार्क के रूप में डेवलप किया जाए ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके।

एरिया के हिसाब से प्लानिंग

मंडलायुक्त ने कहा कि पूरे एरिया को प्लानिंग के तहत डेवलप किया जाए। इसके साथ ही पिक्चर गैलरी के सामने बने फाउंटेन की साफ-सफाई अच्छे से की जाए और जल्द से जल्द इसे चालू कराया जाए। इसके आसपास फूड हब, लाइटिंग, शौचालय इत्यादि मूलभूत सुविधाओं को भी डेवलप किया जाए। मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि बैठने के लिए बेंच की भी व्यवस्था की जाए। निरीक्षण में मौजूद एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने उन्हें बताया कि तांगे स्टैंड को सुविधाजनक बनाने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है।

गुलाब के नए पौधे लगाएं

मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि रूमी दरवाजा के सामने गुलाब वाटिका में टूटे हुए स्थानों को तत्काल ठीक कराया जाए और गुलाब के नये पौधे लगवाए जाएं। उन्होंने मौके पर उपस्थित हुसैनाबाद ट्रस्ट के पदाधिकारियों से भी संवाद किया। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि हैरिटेज एरिया में प्रॉपर लाइटिंग इत्यादि की भी व्यवस्था जल्द से जल्द कराई जाए।

**********************************************

हर गांव में लगेंगी फैक्ट्रियां

लखनऊ को औद्योगिक जिला बनाने की दिशा में एक अनूठी पहल की जा रही है। जिसके अंतर्गत डीएम सूर्य पाल गंगवार द्वारा बैंकर्स से उद्योग व व्यापार से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करते हुए संवाद किया गया साथ ही गांवों का भ्रमण कर इसकी भूमिका तैयार की गई। वहीं अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व सूचना नवनीत सहगल के साथ बैठक करते हुए उन्हें इस बारे में अपडेट भी किया गया। अपर मुख्य सचिव ने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बैंकिंग के उच्चाधिकारियों और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना के क्रियांवयन संबंधी दिशा निर्देश दिए। इसमें उद्देश्य यह है की प्रत्येक गांव में औसत 15 यूनिट या छोटी बड़ी फैक्ट्रियां स्थापित हों। डीएम ने बताया कि लगभग 10000 यूनिट को लगाने के लिए अगले 6 माह के लक्ष्य को निर्धारित किया गया है।