लखनऊ (ब्यूरो)। बीबीडी यूनिवर्सिटी की बीकॉम आनर्स की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की हत्या के मामले में फरार आरोपी आदित्य शुक्ला को पुलिस ने देवरिया से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने रविवार को उसे जेल भेज दिया। मूलरूप से गोरखपुर के सिकरीगंज शुकुल पुरवा निवासी आरोपी आदित्य ने वारदात के बाद पिस्टल को जेनेश्वर पार्क में ठिकाने लगाया था।

मुख्य आरोपी से पुलिस करेगी पूछताछ

पुलिस के मुताबिक, आदित्य देव पाठक से पूछताछ के लिए कोर्ट में विवेचक ने प्रार्थनापत्र दिया था। उसके आधार पर कोर्ट ने अनुमति दे दी है। सोमवार को पुलिस टीम जेल जाकर आदित्य देव पाठक से पूछताछ करेगी। पुलिस पूछेगी कि आसिफ से उसे असलहा कैसे मिला। उसे दारोगा का मकान कैसे किराए पर मिला था। आसिफ को पिस्टल कैसे मिली समेत अन्य प्वाइंट्स पर पुलिस पूछताछ करेगी। चिनहट थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद मामले में और भी खुलासा हो सकता है।

11 फरवरी को भी हुई थी फायरिंग

एसीपी विभूतिखंड अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की अबतक की जांच में सामने आया कि जेल जाने से पहले यह पिस्टल वह आदित्य शुक्ल को देकर गया था। यह प्वाइंट 32 बोर की पिस्टल आसिफ की है। इस पिस्टल से 11 फरवरी को भी फायरिंग की गई थी। जिस मामले में वह जेल में है और इसी पिस्टल से छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की हत्या हुई थी। वहीं, आदित्य शुक्ला ने पूछताछ में बताया कि आदित्य देव पाठक और निष्ठा कमरे में थे, जबकि वह और मोनू दूसरे कमरे में। गोली की आवाज सुनकर ही वह और मोनू पहुंचे थे। कमरे में पिस्टल आदित्य देव पाठक के हाथ में थी और निष्ठा खून से लथपथ पड़ी थी। वहीं, पुलिस अब आदित्य के बयान के आधार पर पिस्टल देने वाले आसिफ के साथी अखंड प्रताप सिंह की तलाश में भी जुट गई है।