लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक एवं बीएड विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए केंद्रों की फाइनल सूची जारी कर दी। पीजी की परीक्षाएं 103 केंद्रों पर होंगी। इसके लिए 23 नोडल केंद्र भी बनाए गए हैं। वहीं, बीएड सेमेस्टर परीक्षा के लिए 61 केंद्र और 17 नोडल केंद्र निर्धारित कर दिए गए। केंद्रों की विस्तृत सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

इस बार बढ़ गए सेंटर

एलयू ने बीते चार फरवरी को पीजी और बीएड विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी की थी, जिसमें पीजी में 102 और बीएड में 39 केंद्र बनाए थे। अब पांच जिलों में होने वाली परीक्षाओं के लिए जारी फाइनल सूची में केंद्रों की संख्या बढ़ गई है। पीजी के 103 केंद्रों पर 122 कालेजों और बीएड में 61 केंद्रों पर करीब 177 कालेजों के छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं। हालांकि अभी पीजी और बीएड विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

नियुक्ति से पहले देनी होंगी ये सूचनाएं

एलयू ने संबद्ध महाविद्यालयों को स्ववित्तपोषित योजना के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों में प्राचार्य एवं शिक्षकों की नियुक्ति के चयन के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। चयन के लिए विषय विशेषज्ञ किए जाने संबंधी प्रस्ताव भेजने से पहले कालेजों को लेटर पैड पर पदों की संख्या, शैक्षिक अर्हता सहित अन्य विवरण के साथ हस्ताक्षरित विवरण विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराना होगा। इसे लवि वेबसाइट पर अपलोड करेगा। इसके बाद ही विषय विशेषज्ञ नामित जाएंगे।

शुरू हुई पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा

लखनऊ विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से पीएचडी (सत्र 2021-22) के कोर्स वर्क की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पीएचडी कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ। सीआर गौतम एवं डॉ। विवेक कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि यह परीक्षा दो दिन चलेगी। इसमें 32 छात्र छात्राएं सम्मिलित हैं, जिनमें 25 पूर्णकालिक तथा सात अंशकालिक छात्र शामिल हैं। अधिष्ठाता अकादमिक प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि अन्य विभागों के कोर्स वर्क की परीक्षाएं जल्द ही कराई जाएंगी। यूजीसी के मानकों के अनुसार पीएचडी में कोर्स वर्क सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है।

छह विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद जयपुर की ओर से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में लवि के समाज कार्य विभाग से परास्नातक तृतीय सेमेस्टर (एमएसडब्लू) के छह विद्यार्थियों का चयन हुआ है। यंग प्रोफेशनल के पद पर चयनित छात्र-छात्राओं में वसुंधरा त्रिपाठी, अजका फातिमा, दीपक कुमार गुप्ता, श्रिया किशोर कश्यप, अविनाश यादव, सुधांशी ङ्क्षसह शामिल हैं। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एके भारतीय ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को सालाना तीन लाख साठ हजार रुपये से अधिक वेतन का पैकेज मिलेगा।

अपर्णा ने एपीओ की परीक्षा में किया टाप

लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्यमंत्री अभ्युदय कोङ्क्षचग सेंटर में पढ़ाई करने वाली छात्रा अपर्णा अवस्थी ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार की ओर से हाल ही में जारी सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा-2021 में प्रथम रैंक हासिल की है। मूल रूप से हरदोई के पिहानी कस्बा निवासी अपर्णा पिछले 10 साल से लखनऊ के मोती नगर में रह रही हैं। वह बताती हैं, हम पांच भाई बहन हैं। बड़ी दीदी ऋचा अवस्थी जालौन में जज हैं। नर्वदेश्वर ला कालेज से एलएलबी करने के बाद मैंने नेशनल ला यूनिवर्सिटी उड़ीसा से एलएलएम किया। उसके बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की।

बौद्धिक संपदा अधिकारों का महत्व बताया

लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में गुरुवार को व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के पेटेंट कार्यालय दिल्ली से पेटेंट एवं डिजाइन परीक्षक डॉ। शाहिदा उमर ने बौद्धिक संपदा अधिकार पर व्याख्यान दिया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल मिश्रा ने श्रोताओं को बौद्धिक संपदा अधिकारों के महत्व के बारे में बताया कि कैसे सभी शोधकर्ताओं के लिए फायदेमंद होगा। डॉ। शहिदा ने बताया कि भारत में विभिन्न प्रकार की बौद्धिक संपदा हैं, जिन्हें अलग-अलग कानूनों के तहत संरक्षित किया जाता है।

*****************************************

केकेसी में 18 को लगेगा रोजगार मेला

श्री जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय (केकेसी) 18 मार्च को रोजागार मेले का आयोजन करेगा। गुरुवार को हुई बैठक के बाद प्राचार्या प्रोफेसर मीता साह ने इसके आयोजन की सहमति दे दी। रोजगार मेले में आइटी, वित्तीय, रियल एस्टेट, फास्ट मूङ्क्षवग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) सहित विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां जाब आफर के लिए जाएंगी। खास बात यह है कि इस मेले में केकेसी के साथ-साथ किसी भी कालेज के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं।