लखनऊ (ब्यूरो)। संजय गांधी पीजीआई ने नेशनल पॉलिसी ऑफ रेयर डिजीजेस के तहत दुर्लभ आनुवंशिक विकार, गौशे रोग वाले 3 बच्चों को मुफ्त में एंजाइम रिप्लेसमेंट थेरेपी देने वाला राज्य का पहला संस्थान बनकर इतिहास रच दिया है। गौशे रोग एक दुर्लभ और दुर्बल आनुवंशिक विकार है। जहां प्रभावित व्यक्तियों में एक आनुवंशिक संस्करण के कारण एक प्रमुख लिपिड पदार्थ, ग्लूकोसेरेब्रोसाइड को तोड़ने के लिए एंजाइम की कमी से विभिन्न अंगों, हड्डियों और मस्तिष्क में ग्लूकोसेरेब्रोसाइड का संचय होता है। जिसके परिणामस्वरूप एनीमिया, हड्डियों में दर्द, ऑर्गेनोमेगाली और विकास विफलता जैसे लक्षण होते हैं। यह विकार 40,000 जीवित जन्मों में से 1 को प्रभावित करता है।

3 मरीजों को दिया गया एंजाइम
निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कई आनुवंशिक विकारों की तरह 2010 तक यह इलाज योग्य नहीं था। जब एंजाइम रिप्लेसमेंट थेरेपी वेलाग्लूसेरेस को मंजूरी दी गई थी, लेकिन इसकी अत्यधिक उच्च लागत से यह थेरेपी भारतीय रोगियों के लिए उपयोग के बाहर थी। नेशनल पॉलिसी ऑफ रेयर डिजीजेस, 2021 के तहत सरकार ने गौशे रोग जैसे विकारों के लिए मुफ्त उपचार को मंजूरी दी। 3 रोगियों को 10 अक्टूबर को एंजाइम दिया गया था और 8 और रोगियों को 11 अक्टूबर को भर्ती किया जाएगा।

******************************************

मानसिक रोगों का जल्द इलाज बेहद जरूरी
लोहिया संस्थान में मानसिक एवं मेडिसिन विभाग के संयुक्त प्रयास से विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संकाय सदस्यों, मेडिकल व पैरामेडिकल छात्रों ने प्रतिभाग किया। मुख्य वक्ता प्रो। मंजू अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा कर्मियों को भी अपने मानसिक स्वास्थ्य का सदैव ध्यान रखना चाहिए और इसके लिए योग, मेडिटेशन और स्ट्रेस मैनेजमेंट पर जोर दिया। वहीं, अध्यक्ष एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो। विक्रम सिंह ने बताया की मेडिसिन एवं अन्य विभागों की ओपीडी में मानसिक रोगों की संख्या बढ़ी है, परंतु जागरूकता ना होने के कारण वह मानसिक विभाग ओपीडी में नहीं जा पाते है। मानसिक विभाग के डॉ। अब्दुल कादिर जिलानी ने बताया कि मानसिक रोग भी शारीरिक रोग की तरह ही होता है। यह दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं। इसलिए स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए हर एक व्यक्ति को अपने मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर बराबर ध्यान देना चाहिए।

******************************************

राजधानी में डेंगू के 30 संक्रमित मिले
राजधानी में मंगलवार को डेंगू के 30 सके मिले। अलीगंज में 4, चंदरनगर में 4, सरोजनीनगर में 4, इंदिरानगर में 4, चिनहट में 4, एनके रोड में 2, रेडक्रास में 2, सिल्वर जुबली में 3 और टूड़ियागंज में 3 डेंगू पॉजिटिव रोगी पाए गए। इसके अतिरिक्त लगभग 1040 घरों एवं आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल 5 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अतिरिक्त नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण किया गया तथा लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव किया गया।