लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन की प्रक्रिया को पटरी पर लाने के लिए इस साल के अंत में पीएचडी एडमिशन का दूसरा चरण आयोजित करने की तैयारी है। जिसे एक साल पीछे चल रहे पीएचडी एडमिशन की प्रक्रिया को पटरी पर लाया जा सके। हालांकि विभागों की ओर से पीएचडी प्रवेश को लेकर जो तेजी दिखाई जा रही है उसे देखकर मौजूदा प्रक्रिया ही दिसंबर तक पूरी होते नहीं दिख रही है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन पीएचडी सीटों को लेकर विभागों को कोई बार नोटिस भेजा है पर अभी तक कई विभागों ने पीएचडी सीटों का ब्यौरा ही तैयार नहीं कर पाई है।

नहीं हो पाए थे एडमिशन

कोरोना के करण पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया एक साल पीछे चल रही है। एलयू ने बीते साल सेशन 2020-21 का प्रवेश प्रक्रिया पूरी की थी। मौजूदा एडमिशन प्रक्रिया में उसे सेशन 2021-22 के लिए आवेदन लेने हैं पर अभी तक विभागों और कॉलेजों से पीएचडी सीटों की पूरी डिटेल रजिस्ट्रार को नहीं मिल पाई है।

विवरण तक नहीं भेजा

सेशन 2021-22 की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद एलयू को सेशन 2022-23 के प्रक्रिया को भी इसी साल पूरा करना है। तब कहीं जाकर एलयू का पीएचडी सेशन पटरी पर आएगा। पीएचडी एडमिशन के लिए विभागों से 20 जून तक सीटों व अर्ह शिक्षकों का विवरण देने के लिए कहा गया था, लेकिन समय बीतने के बाद भी बुधवार तक बहुत से ऐसे विभाग हैं, जिन्होंने विवरण अब तक नहीं भेजा है।

दिसंबर में दूसरे चरण की तैयारी

एडमिशन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा एडमिशन प्रक्रिया के साथ सेशन 2021-22 के पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया को पूरा करा लिया जाएगा। इसके बाद नवंबर लास्ट तक सेशन 2022-23 के एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके लिए सभी विभागों और कॉलेजों से सितंबर लास्ट या अक्टूबर फस्र्ट वीक तक सीटों का ब्यौरा देना होगा। एडमिशन कमेटी इसको लेकर वीसी तक से चर्चा कर चुकी है।