लखनऊ (ब्यूरो)। दुबग्गा इलाके में रहने वाली विधवा को युवक ने शादी का झांसा दिया। उसका एक साल से शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद शादी की बात से इनकार करने लगा। पीडि़ता ने थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया है।

एक साल पहले हुई थी पति की मौत

दुबग्गा इलाके की रहने वाली महिला के अनुसार उसके पति की एक साल पहले मौत हो गई थी। उसके दो बच्चे है। पड़ोस के इरशाद ने उससे शादी का वादा किया। वहीं बच्चों की पढ़ाई लिखाई व अन्य खर्च उठाने के लिए भी तैयार हो गया। इसकी आड़ में उसने शरीरिक संबंध बनाये। पीडि़ता के मुताबिक जब वह शादी की बात करती तो टालमटोल करने लगता। कुछ दिन पहले पीडि़ता ने इरशाद पर शादी का दबाव बनाया तो उसने धमकी देनी शुरू कर दी। पीडि़ता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह के मुताबिक युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया। आरोपी को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

*******************************************

इंटेलीजेंस विभाग के कर्मचारी बनकर की टप्पेबाजी

इंटेलीजेंस विभाग के कर्मचारी बन कर टप्पेबाजों ने स्कूटी सवार नरेश बाजपेई को रोका। उनको वारदात का डर दिखाया। फिर सोने की चेन, तीन अंगूठियां लूट कर निकल भागे। पीडि़त के मुताबिक वारदात ग्वारी फ्लाईओवर के पास हुआ। पीडि़त की तहरीर पर गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।गोमतीनगर विस्तार के खरगापुर में नरेश बाजपेई परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने बताया कि रविवर शाम को वह एक्टिवा से हजरतगंज हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थें। इस बीच ग्वारी पुल पर बाइक सवार दो युवकों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए रोका। दोनों लंबे चौड़े थे और सादे कपड़ों में थे। ड्रग तस्करी का आरोप लगाकर रोका और चेकिंग की बात कहकर डिग्गी खुलवाई। इसके बाद कहा कि कुछ देर पहले ही यहां लूट हुई है आप इतनी अंगूठी और चेन पहनकर चल रहे हैं। दोनों ने सोने की तीनों अंगूठी और चेन उतवा ली। इसके बाद कागज में लपेटकर दी और घर जाकर खोलने के लिए कहा। हजरतगंज पहुंचकर पुडिय़ा खोली तो उसमें मौरंग और पत्थर मिलें। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की पहचान के लिए सीसी कैमरों की चेकिंग की जा रही है।

*******************************************

साइबर क्रिमिनल्स ने पांच खातों से उड़ा चार लाख रुपये

साइबर जलासाजों ने पांच के खाते से 4.20 लाख रुपये साफ कर दिए। पीडि़तों ने चिनहट, गोमतीनगर, ठाकुरगंज, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में साइबर क्राइम सेल की मदद भी मांगी है। चिनहट के कृष्णा विहार कालोनी निवासी जय प्रकाश सिंह के मुताबिक उनके यूनियन बैंक मटियारी शाखा के खाते से जालसाजों ने 94966 रुपये निकाल लिये। पांच दिन पहले निजी कंपनी का सिम लिया था। कस्टमर केयर सेंटर पर कॉल किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। कुछ देर बाद कॉल आई। कुछ जानकारी हासिल की। फिर कुछ देर में खाते से रकम निकल गई। पीडि़त ने चिनहट थाने में केस दर्ज कराया है। ठाकुरगंज के अदनान ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक मेसेज आया। जिसमें ईजा मीडिया लि। के एचआर से होने की बात कही। उनसे ऑन लाइन मार्केटिंग की योजना बताई। कहा कि हर टास्क के बदले में 500 से 5000 रुपये मिलेंगे। इसके लिए इंस्टा आईडी को लाइक करने व फालो करने को कहा। टेलीग्राम पर आईडी बनवाई। जालसाजों ने अपने जाल में फंसाकर 211000 रुपये खाते से साफ कर दिये। पीडि़त से जालसाजों ने एक लाख रुपये की और मांग की। परेशान होकर ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

*******************************************

नौकरी दिलाने का झांसा देकर उड़ाई रकम

पीजीआई के सुभानीखेड़ा में रहने वाले अरबाज अहमद से जालसाजों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर 90 हजार रुपये ऐंठ लिये। यह रकम अरबाज ने दो खातों में जमा कराये थे। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दिया है। ठाकुरगंज के झब्बन की बगिया निवासी प्रशांत सोनी के मुताबिक वह पेशे से वकील है। उनको जालसाजों ने रिश्तेदार बनकर फंसाया। इसके बाद 15000 रुपये की आकस्मिक जरूरत बताकर वसूले। जब हकीकत की जानकारी हुई तो देर हो चुकी थी। पीडि़त ने ठाकुरगंज थाने में केस दर्ज कराया।

*******************************************

पेट्रोल पंप मालिक से किया फ्रॉड

अर्जुनगंज ओमेक्स रेजीडेंसी निवासी विमल कुमार पाठक के मुताबिक उनके मित्र नवनीत जायसवाल कानपुर के रहने वाले हैं। उनका एक पेट्रोल पंप भी है। उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कहा कि मेरी एक ट्रक आपके पास अभी पहुंचेगी। उसमें 24000 का डीजल डलवा दीजियेगा। ऑन लाइन पेमेंट कर दूंगा। कुछ देर बाद दूसरे नंबर से कॉल आई कहा कि आपके पंप पर ट्रक नहीं जा रहा है। कोई फोन पे नंबर दीजिए तो जमा कर दूं। इसके बाद उनको एक राजेश यादव नाम के दोस्त का मोबाइल नंबर दिया। फिर जालसाज ने एक स्क्रीन शाट भेजा। जिसमें 30 हजार रुपये का भुगतान करने की बात लिखी थी। आरोप है कि ट्रक में 20 हजार का डीजल डलवाया गया और चालक को दस हजार रुपये दिये गये। पेटीएम वालेट पर यह रुपये नहीं आये। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।