लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां पुलिस की आदर्श छवि बनाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसवालों की हरकतों के चलते खाकी दागदार हो रही है। ठाकुरगंज थाने में तैनात एक सिपाही ने वर्दी का रौब दिखाकर सरेराह युवकों से लूट की। सिपाही को साथियों संग गिरफ्तार कर लिया गया है।

युवकों से छीने थे 15 हजार रुपए

ठाकुरगंज एरिया में रहने वाला बृजेश रावत अपने दोस्तों के साथ 7 मई को कुडिय़ाघाट पर जन्मदिन मना रहा था। तभी पुलिस की वर्दी में सिपाही अपने दो साथियों संग वहां पहुंचा और गाली गलौज कर उनकी जेब से 15 हजार रुपए निकालकर चला गया। युवकों ने इस मामले की शिकायत ठाकुरगंज थाने में जाकर की थी।

2019 बैच का है सिपाही

युवकों की शिकायत पर जांच कर रही ठाकुरगंज पुलिस ने 2019 बैच के सिपाही आशीष कुमार व हुसैनाबाद निवासी समीर को गिरफ्तार कर उनके पास से 1700 रुपये बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। केस दर्ज होने से पहले ही यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था। इसके बाद बड़े अधिकारियों ने इस पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात था सिपाही

एडीसीपी चिरंजीवनाथ सिन्हा ने बताया कि सिपाही पुलिस लाइन में तैनात था। जब इसके आरआई से इसकी जानकारी मांगी गयी तो पता चला की आशीष तकरीबन एक महीने से रिजर्व पुलिस लाइन से भी गैरहाजिर है। ऐसी में उसे सर्विलांस की मदद से तलाशा गया और पूछताछ की गई।

लाइन हाजिर किया गया था सिपाही

आरआई पुलिस लाइन राकेश शर्मा के मुताबिक आशीष कुमार चौक कोतवाली से 24 मार्च को लाइन हाजिर किया था। वह पुलिस लाइन आया था, लेकिन बीती 21 अप्रैल से वह पुलिस लाइन भी गैर हाजिर चल रहा था।