लखनऊ (ब्यूरो)। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर में तैयारियां पूरी हो गई हैं। समारोह के दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी। अगर इस दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो पुलिस की खातिरदारी देखने को मिलेगी।

लेट लाइट चलेगा सघन अभियान

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 16 अगस्त तक लखनऊ कमिश्नरेट के सभी जोन में थानावार लेट लाइट चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर एंटीक्राइम चेकिंग, आर्म्स चेकिंग और ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग की जाएगी। सघन तरीके से ट्रैफिक जांच भी की जाएगी ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

बंद रहेगी शराब की दुकानें

स्वतंत्रता दिवस को लेकर मंगलवार को ड्राई डे घोषित करते हुए शहर की सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इस दौरान आबकारी टीम के साथ-साथ पुलिस की टीम भी पेट्रोलिंग करते हुए शराब दुकानों की जांच करेगी। कहीं पर भी शराब दुकान खुली मिलने पर कार्रवाई होगी।

होटल मॉल पर कड़ा पहरा

पुलिस कमिश्नर ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को संगत क्षेत्रों में प्रत्येक दिन दो प्रहर में पैदल गश्त करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा संगत क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी लॉज, होटल आदि में बाहर से आकर ठहरने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड जमा करने को कहा है। इसके अलावा सभी बॉर्डर पर बाहर से आने वाले वाहनों व व्यक्तियों की जांच कर उनका रिकॉर्ड रखने का आदेश दिया है।

विधानभवन में आयोजित होने वाले समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। अतिरिक्त कंपनी पीएसी व आएएफ भी लगाई गई है। इसके अलावा एटीएस और एसटीएफ की टीमें भी सक्रिय रहेंगी। मध्य जोन में प्रमुख जगहों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी और वीडियोग्राफी भी होगी।

-उपेंद्र अग्रवाल, जेसीपी लॉ एंड आर्डर