- चिनहट के बालाजीपुरम में डॉक्टर को गोली मारने का मामला

- डॉक्टर की हालत नाजुक, कोविड रिपोर्ट न आने से नहीं हो सका ऑपरेशन

LUCKNOW: चिनहट के बालाजीपुरम में डॉ। संदीप अग्रवाल को गोली मारने के मामले में पुलिस की जांच रंजिश और प्रेम प्रसंग समेत कई अन्य ¨बदुओं पर टिकी है। हालांकि अभी तक हमलावरों का पुलिस सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में दबिश देने के साथ ही कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर, अपोलो में भर्ती डॉ। संदीप की कोविड रिपोर्ट न आने के कारण उनके गले का ऑपरेशन नहीं हो सका है। एक गोली डॉ। संदीप के गले में फंसी हुई है। उनके सिर पर भी पीछे गंभीर चोट है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर उन्हें गोली मारी गई है। मौके पर दो गोलियां चली थीं।

डॉक्टर के अस्पताल पहुंची पुलिस

इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय ने बताया कि गोली कांड के मामले में संदीप की पत्नी संगीता समेत अन्य परिवारजनों से बात की गई पर अभी तक उन्होंने किसी रंजिश की बात से इन्कार किया है। डॉक्टर के होश में आने पर ही कई ¨बदुओं की जानकारी हो सकेगी। मंगलवार देर रात अस्पताल से घर लौटते समय कार सवार डॉ। संदीप को एक्सयूवी सवारों ने उनके बालाजीपुरम स्थित घर से कुछ दूर पहले रोका और गोली मार दी थी। एडीसीपी पूर्वी सैय्यद मोहम्मद कासिम आब्दी ने बताया कि एक टीम बुधवार को डॉक्टर के सर्वोदयनगर स्थित हर्षित ट्रॉमा सेंटर हॉस्पिटल गई थी। वहां कर्मचारियों से पूछताछ की गई। पड़ताल में पता चला कि बीते कुछ दिन पहले वहां कोविड संक्रमित मरीज भर्ती हुए थे, जिसके तीमारदारों से इलाज के खर्च को लेकर नोकझोंक और विवाद हुआ था। कई ¨बदुओं की जांच की जा रही है। इसके साथ ही सीसी कैमरे में कैद हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।