लखनऊ (ब्यूरो)। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने पहले से ही कमर कस ली हैै। हुड़दंंगियों से निपटने के लिए एक सप्ताह पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने पूर्व में त्योहार पर माहौल बिगाडऩे की आशंका पर 400 से ज्यादा लोगों को पाबंद किया है। वहीं, 115 लोगों के खिलाफ नोटिस भी तामिला कराई गई है। तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाकर हुड़दंग करने वाले 39 लोगों का लाइसेंस रद्द करने के लिए आरटीओ को रिपोर्ट भी सौंपी हैै।

शब-ए-बारात व होली को लेकर मीटिंग

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारी आगामी शब-ए-बारात व होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पीस कमेटी के सदस्यों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। साथ ही ऐसे लोगों को चिन्हित भी किया गया जा रहा है जो त्योहार का फायदा उठाकर माहौल बिगाडऩे का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ समय रहते कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

बाहरी क्षेत्र में बीट सिपाही से मांगी गई रिपोर्ट

होली के त्योहार में दुश्मनी निकालने की परंपरा को खत्म करने के लिए पुलिस इस बार आउट स्कर्ट एरिया में जमीनी विवाद व अन्य कारणों को लेकर बीट सिपाही से रिपोर्ट तलब कर रही है। ऐसे लोगों को न केवल पाबंद किया जा रहा है, बल्कि उनके ऊपर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है।

हुड़दंगियों पर रहेगी खास नजर

होली के त्योहार पर रोड पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने व शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की खास नजर रहेगी। इसके लिए शहर में 400 से ज्यादा बैरियर प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां स्टंट करते, तेज रफ्तार से बाइक चलाते या नशे में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

होली के त्योहार को बहुत शालीनतापूर्वक व सुरक्षा की भावना के साथ मनाएं। अच्छे से होली भी खेलें। अक्सर देखा गया है कि होली पर नई उम्र के लोग लापरवाही से बाइक चलाते हैं, जिससे उनकी और दूसरों की जनहानि का खतरा बढ़ जाता है। लापरवाही से बाइक चलाने वालों को पांबद किया गया है।

-अपर्णा रजत कौशिक, डीसीपी सेंट्रल व प्रवक्ता पुलिस कमिश्नरेट