लखनऊ (ब्यूरो)। सरकारी कार्यालयों में सरेआम जाम लड़ाये जाने के मामलों का सामने आना कोई नई बात नहीं है। फिर चाहे वह पीडब्लूडी का ऑफिस हो, नगर निगम का या बिजली विभाग का सब स्टेशन, ऐसे कई किस्से सुनने को मिल चुके हैं। पर हद तो तब हो गई जब अतिसुरक्षित व गोपनीय विभाग लोकभवन में सुरक्षाकर्मी जाम छलकाते मिल गए। ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें लोकभवन की सुरक्षा में तैनात कर्मचारी उपेंद्र नाथ अपने कार्यालय में शराब पीते कैद हो गया। इस दौरान उसने वर्दी भी पहनी हुई थी।

ऑफिस में शराब पीते फोटो हुई वायरल

खुले में शराब पीने और पिलाने को कानून व्यवस्था के लिए खतरा मानकर इस पर सख्ती से रोक लगाई गई। गश्त करती पुलिस अगर सड़क किनारे शराब पीते पकड़ ले तो हवालात का रास्ता दिखाती है। पर ऐसे नियमों का आदेश जारी करने वाले लोकभवन में ही इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि शराब के शौकीन उपेंद्र नाथ नाइट ड्यूटी के दौरान ऑफिस में ही शराब पीते हैं। उनके ही सहकर्मियों ने शराब पीते हुए उनकी फोटो खींच ली और वायरल कर दी।

योजना भवन में की गई तैनाती

सचिवालय सुरक्षा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी (कार्यवाहक) शिव बरन पाल का कहना है कि उपेंद्र की हरकतों की वजह से उन्हें लोकभवन से हटा दिया गया है। उनकी ड्यूटी अब योजना भवन में लगा दी गई है। लोकभवन की सुरक्षा बेहद संवेदनशील विषय है। जरा सी लापरवाही या इस तरह की हरकत से बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। मामले की जांच की जा रही है। इसकी रिपोर्ट सचिवालय प्रशासन को भेजी जाएंगी। अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आगे की करवाई की जाएगी।