लखनऊ (ब्यूरो)। महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की होती है, लेकिन राजधानी के पुलिसकर्मियों का अलग ही मिजाज है। आलम यह है कि आए दिन पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ के आरोप लग रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला आलमबाग थाना क्षेत्र से सामने आया है, यहां पर तैनात एक दारोगा पर एक महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि उसने महिला की मदद करने के नाम पर उसे होटल ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाया और फिर उसकी वीडियो बना ली। शिकायत पर आलमबाग पुलिस ने आरोपी दारोगा अमरेश सिंह को सस्पेंड कर एफआईआर दर्ज की है।

मदद के नाम पर ब्लैकमेल

सरोजनीनगर निवासी पीड़िता ने बताया कि वह हाइडिल चौकी (सरोजनी नगर थाना) पर एक पारिवारिक मामला दर्ज कराने गई थी। आरोप है कि यहां के चौकी इंचार्ज अमरेश सिंह ने उसके साथ अभद्रता की और बाद में मदद के नाम पर गुमराह कर नशीला पदार्थ पिला दिया। उसके बाद वाई किंग होटल ले गए और वहां बदतमीजी शुरू कर दी। विरोध पर मारा पीटा और उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगे। शादीशुदा होने की बात कहने पर भी आए दिन वह बदनाम करने की धमकी दे रहा है। जान से मरवा देंगे, फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे।

दारोगा के पास फोटो-वीडियो

आरोप है कि दारोगा के पास पीड़िता की फोटो और वीडियो है। इनके दम पर वह उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है और बात न मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। वहीं, इस संबंध में आलमबाग थाना प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। आरोपी दारोगा अमरेश को सस्पेंड कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला काफी पुराना और सरोजनीनगर का है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

केस-1

सितंबर 2023 को बाराबंकी से ट्रांसफर होकर लखनऊ पहुंची महिला सिपाही को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पोस्टिंग करवानी थी। रक्षाबंधन के दिन वह कमिश्नर ऑफिस पहुंची, त्योहार की वजह से ऑफिस में छुट्टी जैसा माहौल था। महिला सिपाही का आरोप था कि यहां तैनात पुलिसकर्मी ने उनके साथ छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया, तो मनचाही पोस्टिंग कराने का लालच दिया। महिला ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया।

केस-2

मई 2023 को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बाइक सवार पुलिसकर्मी छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ कर रहा था। वीडियो बनाने वाली महिला ने जब पुलिसकर्मी से पूछा कि इसे आप जानते हो, तो इसपर पुलिस वाले ने कहा कि यह मेरे बच्चे के साथ पढ़ती है। यह मामला कैंट थाना क्षेत्र का बताया गया। वीडियो तेजी से वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और पुलिसकर्मी की पहचान कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया।

केस-3

फरवरी 2022 को चिनहट इलाके के गौरव विहार कालोनी में पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में घुसकर दारोगा ने छेड़छाड़ की। विरोध पर उसके साथ मारपीट की और फिर धमकाते हुए पिस्टल तान दी। आरोप लगाते हुए महिला ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर के ट्विटर (अब एक्स) पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी थी।