वाराणसी (ब्यूरो)श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी अब श्रद्धालुओं को न सिर्फ मंदिर के इतिहास के बारे में बताएंगे, बल्कि घाट और महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में भी जानकारी देंगेयही नहीं जो पुलिसकर्मी गर्भगृह में तैनात रहेंगे, वह भी पुजारी की डे्रस में होंगेइसके लिए पुलिसकर्मियों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्यूटी लगने से पूर्व तीन दिन की ट्रेनिंग दी जाएगीट्रेनिंग में उनको मंदिर व घाटों के बारे में जानकारी दी जाएगीइसके अलावा कोई भी पुलिसकर्मी किसी को भी टच यानि धक्कामुक्की नहीं करेंगे.

3 दिन की ट्रेनिंग

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भ्रमण कियाइसके बाद उन्होंने सभी के साथ बैठक कीकहा कि मंदिर में पुलिसकर्मियों की तैनाती से पहले 3 दिन की ट्रेनिंग के दौरान पुलिस कर्मियों को व्यवहार कुशलता (साफ्ट स्किल ट्रेनिंग) की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वह श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के साथ ही मंदिर के इतिहास के बारे में बता सकेंयह बात सभी पुलिस कर्मियों को अच्छी तरह से बताया जाए.

गर्भगृह में पुजारी के डे्रस में

गर्भ गृह में एक पुरूष व एक महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी पुजारी के भेष लगायी जाएगीइससे कोई भी श्रद्धालु बिना भगवान के दर्शन के न जाने पाएयही पुलिस कर्मी (पुजारी के कपड़ों में) गर्भ गृह में भीड़ न जाने पाए, उसको भी नियंत्रण करेंगेइसके अलावा एक पुरुष व एक महिला पुलिस कर्मी वर्दी में भी रहेंगेइसके अलावा कोई भी पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाईल पर सोशल मीडिया पर एक्टिव न रहे व अपना आचरण उच्च कोटि का रखे, वर्दी दुरूस्त हो एवं आईकार्ड अवश्य लगाने का भी निर्देश दिया.

नहीं करेंगे धक्कामुक्की

पुलिस कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिया कि वीवीआईपी के आगमन पर प्राय: पुलिस कर्मी सामान्य श्रद्धालुओं को धक्का मारकर हटाते हैंइस संबंध में निर्देश दिये गये हैं कि पुलिस कर्मी नो टच पॉलिसी का पालन करेंगे, किसी भी श्रद्धालु को गर्भ गृह के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर टच नही करेंगेगर्भ गृह में भी यथासम्भव महिला पुलिस कर्मी अधिक समय लेने वाले श्रद्धालुओं को हटायेंगी व अन्य जगह भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सी का प्रयोग किया जाएगा.

सभी के साथ समन्वय व्यवहार रखें

विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा में लगे सभी पुलिकर्मी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर रखेंमंदिर में सुरक्षा में लगे समस्त पुलिस बल के पास सभी अधिकारियों व थानों के नंबर अपने मोबाइल में फीड कर लें, जिससे आवश्यकता पडऩे पर स्वयं अधिकारीगण से संपर्क कर सकें.

यह रहे मौजूद

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एसचन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा ममता रानी चौधरी, एसडीएम शंभू शरण, सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.