- ग्रुप जी में लखनऊ के सोहित मिश्रा रहे टॉप पर

- एग्जाम में 470379 कैंडीडेट्स में से 443769 हुए सफल

- 20 जून से शुरू हो सकती है काउंसिलिंग

LUCKNOW: प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम-2016 का रिजल्ट शुक्रवार को दोपहर में जारी कर दिया गया। इस बार ग्रुप-ए (सभी इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेस) में सोनभद्र के आयुष कुमार ने 400 में से 350 मा‌र्क्स लाकर टॉप किया है। गु्रप बी में कासगंज के नितिन वर्मा, गु्रप-सी में बलिया की सुमबुल परवीन और गु्रप-डी में बराबंकी की मांडवी वर्मा ने पहली रैंक हासिल की है। राजधानी के सोहित मिश्रा ने ग्रुप जी में टॉप पोजिशन हासिल की है। गु्रप-ए की टॉप टेन की सूची में कोई छात्रा नहीं शामिल है। ग्रुप ए में छात्राओं में टॉप पोजिशन पर कौशम्बी की अंकिता विश्वकर्मा रहीं, जिन्हें ओवर ऑल 71 वीं रैंक मिली है। गु्रप-ए व बी के टॉप टेन सूची में राजधानी का एक भी स्टूडेंट्स जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सका। इस ग्रुप में राजधानी के अभिषेक मिश्रा को ओवर ऑल 35वीं रैंक मिली है।

5,31,132 कैंडीडेट्स को मिली सफलता

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के एफआर खान ने रिजल्ट की घोषणा की। उन्होंने बताया कि रिजल्ट वेबसाइट www.jeecup.org पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस साल एग्जाम में सभी ग्रुप के स्टूडेंट्स में 531132 कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें से 470379 कैंडीडेट्स एग्जाम में शामिल हुए थे। 443769 सफल घोषित किए गए। ए-गु्रप में 3,79,604 कैंडीडेट्स पास हुए हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन काउंसिलिंग 20 जून से प्रस्तावित है। जल्द ही एनआईसी के साथ बातचीत कर काउंसिलिंग की सभी प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया जाएगा।

ग्रुप वाइस फ‌र्स्ट रैंक

गु्रप-ए- आयुष कुमार, सोनभद्र

गु्रप-बी- नितिन वर्मा, कासगंज (ओबीसी कैटेगरी )

गु्रप-सी- सुमबुल परवीन, बलिया (ओबीसी कैटेगरी )

गु्रप-डी- मांडवी वर्मा, बाराबंकी (ओबीसी कैटेगरी )

गु्रप-ई- आशीष कुमार, वाराणसी (ओबीसी कैटेगरी )

गु्रप- सुनील कुमार त्रिपाठी, कानपुर

गु्रप-जी- सोहित मिश्रा, लखनऊ

गु्रप-एच-कृष्ण कुमार नाग, फैजाबाद (ओबीसी कैटेगरी)

गु्रप-आई- सुधीर कुमार, बांदा (ओबीसी कैटेगरी)

गु्रप-जे- नवनीश कुमार गुप्ता, हरदोई

गु्रप-के- नवनीश पांडेय, देवरिया

गुप-के-2- राजा रजनीश कर्ण, बांदा (ओबीसी कैटेगरी )

ग्रुप-के-3- अंकित कुमार वर्मा, हरदोई (ओबीसी कैटेगरी )

ग्रुप-के-4- सुरेंद्र, कानपुर (ओबीसी कैटेगरी )

ग्रुप-के-5- विकास यादव इलाहाबाद (ओबीसी कैटेगरी )

ग्रुप-के-6- आनंद त्रिपाठी, प्रतापगढ़

ग्रुप-के-7- मोदनुद्दीन अंसारी, कानपुर (ओबीसी कैटेगरी )

गु्रपवार रिजल्ट

गु्रप शामिल हुए कैंडीडेट्स पास कैंडीडेंट्स

गु्रप-ए 403951 379604

गु्रप-बी 2130 2111

गु्रप-सी 6870 6809

गु्रप-डी 2363 2345

गु्रप-ई 17932 16264

गु्रप-एफ 597 558

गु्रप-जी 4100 4076

गु्रप-एच 962 939

गु्रप-आई 5971 5783

गु्रप-जे 185 184

गु्रप-के 10881 10750

गु्रप-के-2- 6025 6008

गु्रप-के-3- 1111 1108

गु्रप-के-4- 6434 6374

गु्रप-के-5- 470 469

गु्रप-के-6- 73 73

ग्रुप-के-7- 316 314

चार चरणों में होगी काउंसिलिंग

पॉलीटेक्निक की काउंसिलिंग 20 जून से प्रस्तावित है। फ‌र्स्ट काउंसिलिंग में चार चरण, दूसरी, तीसरी और चौथी काउंसिलिंग में एक-एक चरण होगा। इसके बाद पांचवें चरण में ओपन काउंसिलिंग आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर जाकर कैंडीडेट्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद कैंडीडेट्स को 250 रुपए फीस, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व स्टेट बैंक से चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसके डाक्यूमेंट अपलोड करना होगा। इसके बाद च्वाइस फिलिंग भी कर सकेंगे। इसके बाद सीटों का आवंटन शुरू किया जाएगा। सचिव आरएफ खान ने बताया कि 63 जिलों में 73 हेल्प सेंटरों पर काउंसिलिंग प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि यदि डाक्यूमेंट अधूरा रहेगा तो कैंडीडेट्स के पास मैसेज आएगा और इसके बाद डाक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टेट के 335 निजी, 103 राजकीय व 18 सहायता प्राप्त कॉलेजों के 58 कोर्सेस में काउंसिलिंग के माध्यम से एडमिशन दिए जाएंगे। इस बार 25 सरकारी और 20 प्राइवेट संस्थाओं को मान्यता प्रदान की गई है। जिनमें एडमिशन इसी काउंसिलिंग के माध्यम से लिए जाएंगे।

टोल-फ्री हेल्पलाइन सेवा

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने कैंडीडेट्स की सुविधा के लिए टोल-फ्री नंबर 1800 180 2559 जारी किया है। पांच लाइनों पर सुबह छह बजे से रात्रि आठ बजे तक किसी भी समस्या का समाधान कर सकेंगे।

टॉप थ्री छात्राओं को स्कॉलरशिप

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने सरकारी व सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक में पढ़ने वाली छात्राओं को नए सेशन से विशेष योजना शुरू किया जा रहा है। इस योजना के तहत हर साल अपनी-अपनी ब्रांच में टॉप-थ्री आने वाली छात्राओं को दस हजार रुपए का विशेष पुरस्कार देगा। यह जानकारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव ने दी। उन्होंने बताया कि करीब छह छात्राओं को लाभन्वित होने की उम्मीद है। धनराशि छात्राओं के खाते में भेज दी जाएगी। हाईस्कूल व इंटर की छात्राओं का रुझान बढ़ाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

फर्जीवाड़े का शक, 28 रिजल्ट रोके

करीब 28 कैंडीडेट्स का रिजल्ट रोका गया है। जिसमें सबसे ज्यादा 11 कैंडीडेट्स ग्रुप ए में टॉप टेन की लिस्ट में शामिल हैं। इसके बाद करीब 15 और कैंडीडेट्स ऐसे हैं, जो टॉप टेन की लिस्ट के बाद आते हैं। इन सभी कैंडीडेट्स ने एक ही सेंटर्स पर एग्जाम दिया था। एग्जाम में फर्जीवाड़ा होने की पुष्टि हुई है। इनसे पूछताछ करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा चार कैंडीडेट्स के रिजल्ट निरस्त कर दिए गए हैं। इन पर नकल करने का मामला सामने आया था।