लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप लालबाग एरिया से गुजर रहे हैैं तो जरा संभल कर। कहीं ऐसा न हो कि आप यहां रोड के गड्ढों में फंसकर मुसीबत को बुला लें। इसकी वजह यह है कि नगर निगम की ओर से पैच वर्क कराए जाने के बाद एक बार फिर दो-तीन रोड्स जख्मी हो गई हैैं। इस बार वजह बनी है जल निगम की ओर से पेयजल कनेक्शन देने के लिए कराई गई खोदाई। परिणामस्वरूप, यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम रूपी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

शासन के निर्देश पर कदम

लालबाग एरिया की बात की जाए तो यहां पर पहले से ही कई रोड्स क्षतिग्रस्त थीं, जिसके बाद शासन की ओर से सभी का मेंटीनेंस करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद नगर निगम की ओर से मेंटीनेंस भी करा दिया गया, लेकिन अब स्थिति फिर जस की तस हो गई है।

दिया जाना है पेयजल कनेक्शन

जल निगम की ओर से पेयजल कनेक्शन दिए जाने के कारण दो से तीन रोड्स पर फिर से खोदाई का काम शुरू करा दिया गया है। जिसकी वजह से रोड्स जख्मी हो गई हैैं और यहां से गुजरने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लालबाग से प्रेस क्लब की तरफ जाने वाली रोड पर व्हीकल लोड बहुत अधिक है और यहां पर रोड पर काम चल रहा है। जिसकी वजह से इस रोड से गुजरने वाले लोगों को जाम रूपी समस्या का सामना करना पड़ता है। अब तो कनेक्शन देने संबंधी कार्य पूरा होने के बाद ही रोड मेंटीनेंस का कार्य कराया जा सकेगा।

ये वर्क स्मार्टनेस तो सिर दर्द बन गई है

एक तरफ जहां कैसरबाग एरिया को स्मार्ट बनाने के लिए कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, वहीं रोड मेंटीनेंस के दौरान अव्यवस्थाओं का आलम भी सामने आया है। यहां पर निर्माण सामग्री को इधर-उधर डाल दिया गया है। जिससे जाम की स्थिति तो सामने आ ही रही है साथ में हादसा होने का भी खतरा बना रहता है। हैरानी की बात तो यह है कि जिम्मेदारों की ओर से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जरा सी चूक पड़ सकती भारी

यहां पर निर्माण कार्य के दौरान घोर लापरवाही बरती जा रही है। रोड साइड ही बोल्डर और लोहे का डिवाइडर रख दिया गया है। जिनकी चपेट में आकर वाहन सवार घायल हो सकते हैं। दिन में तो लोग किसी तरह बचकर निकल जाते हैैं लेकिन रात के वक्त स्थिति और भी ज्यादा खौफनाक हो जाती है। बेहद व्यस्त रोड होने के कारण तत्काल कदम उठाया जाना और भी जरूरी है। जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को राहत मिल सके साथ ही जाम की समस्या भी समाप्त हो जाए।