लखनऊ (ब्यूरो)। गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को राजधानी में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, जिसकी अगुवाई परंपरागत वेशभूषा से सुसज्जित पांच प्यारे अपने हाथों में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे। उनके पीछे फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब को श्रद्धालुगण लेकर चल रहे थे। श्री गुरुग्रंथ साहिब को ज्ञानी सुखदेव सिंह चांवर कर रहे थे। श्रद्धालुगण श्रद्धाभाव से पालकी के आगे मार्ग की सफाई करके पुष्प बिछा रहे थे। नगर कीर्तन के रास्ते पर श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शनों को उमड़ पड़ी।

photos: गुरु नानक देव प्रकाश पर्व पर निकली प्रभात फेरी

प्रभात फेरी निकाली गई

प्रभात फेरी गुरुद्वारा नाका हिंडोला से चलकर हिंडोला चौराहा पहुंची, जहां सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ श्री गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन को खड़ी थी। इसके बाद फेरी चारबाग, गुरु नानक मार्केट, गौतम बुद्ध मार्ग, बांसमंडी चौराहा, लाटूश रोड, गनेश गंज और नाका हिंडोला होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंची। जहां गुरुग्रंथ साहिब की शाही सवारी को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। संपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा स्टाल लगाकर खीर, समोसे, बिस्कुट व चाय इत्यादि प्रसाद के रूप में वितरित किये गये।

छात्रों ने मार्शल आर्ट का किया प्रदर्शन

नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण खालसा इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा विशेष रूप से मार्शल आर्ट के करतब और जूडो पर आधारित युद्ध कला का प्रदर्शन रहा। जिसमें अनेक छात्रों ने अपने प्रदर्शन से देखने वाले लोगों का मन मोह लिया। वहीं, गुरु नानक गल्र्स इंटर कॉलेज, चंदर नगर की छात्राओं ने भी मनमोहक बैंड के साथ अपनी प्रस्तुति दी। दूसरी ओर दीवान हाल में रागी जत्था भाई राजिंदर सिंह द्वारा गुरबाणी कीर्तन के बाद ज्ञानी सुखदेव सिंह ने कथा व्याख्यान किया। अरदास के उपरांत समूह साध संगत में गुरु का लंगर वितरित किया गया।

photos: गुरु नानक देव प्रकाश पर्व पर निकली प्रभात फेरी

दो दिन होगा विशेष कार्यक्रम

कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने साहिब गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व पर सभी को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि सोमवार को शाम 6 बजे से 10 बजे तक गुरुद्वारा नाका हिंडोला और मंगलवार को सुबह 5:30 बजे से शाम 4 बजे तक डीएवी इंटर कालेज ऐशबाग रोड एवं शाम का दीवान 6 बजे से 10 बजे तक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब के 125 वर्ष संपूर्ण होने पर एक लेजर एंड साउंड एवं स्टेज शो के कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार शाम 7 से 9:30 बजे तक डीएवी इंटर कालेज में किया गया है। जिसमें ताल गुरु प्रोडक्शन पटियाला के कलाकारों द्वारा गुरु नानक देव जी महाराज की शिक्षाओं पर स्टेज शो प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, स्टेज सेक्रेटरी सतपाल सिंह मीत ने बताया कि इस अवसर समागम में प्रसिद्ध रागी जत्था भाई सुखवंत सिंह, भाई गुरचरन सिंह, भाई सुरजीत सिंह विशेष रूप से पधार रहे हैं। गुरु का लंगर भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जायेगा।