- 1 से 4 सितंबर तक तय की गई प्रवेश प्रक्रिया की डेट

LUCKNOW: लखनऊ विश्वविद्यालय में पहली बार होने वाले पार्ट टाइम पीएचडी एडमिशन 1 से 4 सितंबर तक कराने की तैयारी है। बुधवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसका प्रस्तावित शेड्यूल विभागों को भेज दिया है। विभागों में विभागीय शोध समिति (डीआरसी) के माध्यम से कैंडीडेट्स की मेरिट तैयार की जाएगी और फिर इसे अनुमोदन के लिए वीसी के पास मेरिट लिस्ट भेजी जाएगी।

टोटल सीटें 92

लखनऊ यूनिवर्सिटी में शैक्षिक सत्र 2020-21 में पार्ट टाइम पीएचडी में एडमिशन के लिए 25 विषयों में 92 सीटें फाइनल हुई हैं। पहली बार ऐसा होगा कि नौकरी करने वाले लोग भी पार्ट टाइम पीएचडी कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी विवरण के मुताबिक, एक हजार शब्दों के शोध लेख में टापिक, रिसर्च मैथड, डिजाइन, डेटा कलेक्शन, प्लान, डेटा एनालिसिस मैथेड सहित कई सूचनाएं शामिल होनी चाहिए। शोध लेख लिखने के लिए सुबह 10.30 बजे से कुल 90 मिनट का समय मिलेगा।

बाक्स

इस तरह होगा सेलेक्शन

- एक हजार शब्दों का शोध लेख : 70 अंक

- एकेडमिक इंडेक्स : 10 अंक

- इंटरव्यू : 10 अंक

- वर्क एक्सपीरियंस : 10 अंक

- टोटल मा‌र्क्स : 100

कोट

पार्ट टाइम पीएचडी में एडमिशन के लिए विभागवार तिथियां प्रस्तावित कर विभागों को भेज दी गई हैं। वहां से फाइनल होने के बाद इसे विस्तृत रूप से जारी किया जाएगा।

डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, लखनऊ यूनिवर्सिटी