लखनऊ (ब्यूरो)। ग्राउंड बे्रेकिंग सेरेमनी 2024 को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैैं। इस सेरेमनी में आने वाले अतिथियों और निवेशकों के स्वागत के लिए कई चरणों में कदम उठाए जा रहे हैैं। प्रयास यही है कि फूलों की खुशबू के बीच अतिथियों का भव्य स्वागत किया जाए। वहीं दूसरी तरफ, आईजीपी की तरफ आने वाले सभी रूट्स को चकाचक किया जा रहा है और हर एक कार्य की मॉनीटरिंग भी की जा रही है।

होटलों में भी तैयारियां तेज

राजधानी के प्रमुख होटलों में भी अतिथियों के स्वागत के लिए तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैैं। कई होटलों में स्पेशल मेन्यू भी तैयार कराए जा रहे हैैं। इसके साथ ही होटलों में सजावट का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कई होटलों में रजिस्ट्रेशन काउंटर्स भी बनवाने की तैयारी है, जिससे अतिथियों को कोई समस्या न हो।

ठीक होने लगे फुटपाथ

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग, नगर निगम व एलडीए के अधिकारियों की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान व आसपास की अप्रोच रोड व फुटपाथ आदि को ठीक कराने का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं, लेसा व नगर निगम द्वारा मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा दिए गए हैैं। पार्किंग की व्यवस्था को भी बेहतर करने के लिए कवायद की जा रही है। आईजीपी से कनेक्टेड रूट्स और आईजीपी परिसर में प्रॉपर लाइटिंग भी कराई जा रही है। शहीद पथ पर बनी ग्रीन लेन को भी व्यवस्थित किया जा रहा है।

आकर्षक फूल लगवाए जा रहे

इस बार भी आईजीपी की तरफ आने वाले सभी रूट्स और आईजीपी परिसर में आकर्षक फूल लगवाए जा रहे हैैं, जिससे अतिथियों के सामने राजधानी की बेहतर तस्वीर पेश की जा सके। जिन रूट्स से अतिथियों को गुजरना है, उनकी साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अतिथियों की सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैैं। इसके अंतर्गत कई स्थानों पर सीसीटीवी भी लगवाए जा रहे हैैं। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से भी लगातार हर एक तैयारी पर नजर रखी जा रही है और समीक्षा बैठक की जा रही है, जिससे अतिथियों के स्वागत में किसी भी स्तर पर कोई कमी न रह जाए।