लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से एक तरफ जहां अपनी योजनाओं के डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ अब रोड्स की कंडीशन को भी सुधारने की दिशा में कवायद शुरू कर दी गई है। इसके लिए पहले चरण में 5.79 किमी। रोड का चयन किया गया है, जिन्हें गड्ढा मुक्त किया जाना है। खास बात यह है कि इस बार पक्के पैच किए जाएंगे, जिससे रोड लंबे समय तक सेफ रहेगी।

इस वजह से प्लानिंग

एलडीए की ओर से इस कदम को उठाने की वजह यही है कि लोगों को राहत मिल सके साथ ही उन्हें जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। रोड्स पर गड्ढे होने की वजह से हादसे होने का भी खतरा बना रहता है। जब एलडीए की ओर से रोड्स को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा तो साफ है कि हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

रोड्स की होगी मॉनीटरिंग

पैचिंग कराए जाने के बाद एलडीए की ओर से रोड मॉनीटरिंग के लिए भी टीमों का गठन किया जाएगा। जिससे अगर किसी रोड में कोई समस्या सामने आती है तो उसे तत्काल दूर किया जा सके। इसके साथ ही प्राधिकरण की ओर से अपनी योजनाओं के अंतर्गत आने वाली रोड्स पर भी फोकस किया जा रहा है। इसके लिए भी सर्वे शुरू करा दिया गया है।

सुविधाएं भी होंगी डेवलप

एलडीए की ओर से अपनी योजनाओं में सुविधाओं को भी डेवलप करने संबंधी तैयारी शुरू की गई है। रोड मेंटीनेंस के साथ ही सफाई व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही स्ट्रीट व्यवस्था को भी और बेहतर बनाया जाएगा साथ ही वेंडिंग जोन की भी व्यवस्था की जाएगी। आवासीय योजनाओं में रहने वाले लोगों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना जाएगा फिर इसके आधार पर कदम उठाए जाएंगे। योजनाओं में ग्रीनरी भी डेवलप की जाएगी।

प्राधिकरण की ओर से अपनी रोड्स को गड्ढा मुक्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। निर्देश दिए गए हैैं कि जल्द से जल्द उक्त कार्य को पूरा किया जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए