लखनऊ (ब्यूरो)। त्योहार के आसपास मिलावट करने वाले सक्रिय हो जाते हैैं और मिलावटी खाद्य पदार्थों को बाजार में खपाने की कवायद शुरू कर देते हैैं। मंगलवार को एफएसडीए की टीम ने भारी मात्रा में मिलावटी मिठाई बरामद कर उसे नष्ट कराया।

चारबाग बस स्टेशन पर अभियान

एफएसडीए टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय मौर्य व महेश प्रसाद द्वारा चारबाग बस स्टेशन पर बसों की तलाशी ली जा रही थी। बस संख्या यूपी 33 एटी 5560 में चार गत्ते कलाकंद, बस संख्या यूपी 35 एटी 5561 में 10 गत्ते डोडा बर्फी तथा बस संख्या यूपी 33 एटी 4986 में 12 बाल्टी छेना मिठाई बरामद हुई। बसों के ड्राइवरों ने बताया कि कुछ लोग बस में इसे लाद कर यह कह कर गए है कि बस चलने लगेगी आ जाएंगे। टीम ने काफी देर तक इनका इंतजार किया लेकिन कोई आया नहीं। जांच में पता चला कि ये मिठाईयां खाने योग्य नहीं थी। 630 किलो मिठाई नगर निगम की जेसीबी से नष्ट कराई गई।

पनीर, खोया के लिए गए सैैंपल

मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं स्थलों का निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल कलेक्ट किए गए।

-राधा रमन फूड प्रोडक्टस एंड सर्विसेज विक्रांतखंड, गोमती नगर-छेना

-राधा रमन फूड प्रोडक्टस एंड सर्विसेज विक्रांतखंड, गोमती नगर-पनीर

-राधा रमन फूड प्रोडक्टस एंड सर्विसेज विक्रांतखंड गोमती नगर-खोवा

-सियाराम स्वीट विशाल खंड गोमती नगर-खोवा

-यादव दूध डेरी बेहटा, बीकेटी-पनीर

-यादव स्वीट हनुमान मंदिर पैकरामऊ कुर्सी रोड-कलाकंद बर्फी

-मौर्या मिष्ठान भंडार बेहटा कुर्सी रोड-खोया बर्फी

-स्वरूप कोल्ड स्टोरेज ऐशबाग-खोवा

-क्षीर सागर स्वीट्स गोमती नगर-खोवा

-फिलबर्ट स्वीट्स गोमती नगर-बेसन लड्डू

-कलेवम स्वीट्स इंदिरानगर-दही

-उत्सव स्वीट्स सी ब्लाक इंदिरानगर-खोवा

-शुद्ध दूध डेरी बस्तौली इंदिरानगर-छेना मिठाईर्

-शिव बर्फी भंडार निशातगंज-बूंदी लड्डू

-डेयरी एंड प्रोडक्ट्स, नटखेड़ा आलमबाग- खोवा

-अराध्या गृह उद्योग दुबग्गा-सूजी हलवा

-राठौर स्वीट हाउस एंड दूध डेयरी-बेसन लड्डू

लोग भी रहें सावधान

अगर आप भी मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थ खरीदने जा रहे हैैं तो जरा सावधानी रखें। इस समय मिलावट का खेल जोर पकड़ता है, ऐसे में प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों से ही मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थ खरीदें। सस्ते के चक्कर में अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की सेहत के साथ खिलवाड़ न करें।