लखनऊ (ब्यूरो)। कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की बढ़ती कीमतों के चलते ऑटो-टेंपो, ओला-उबर के साथ ही सिटी बस प्रबंधन भी किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। बीती रात सीएनजी के दामों में तीन रुपये की बढ़ोतरी होने से शहर में यात्री वाहन संचालक परेशान हैं। ऑटो-टेंपो एसोसिएशन के पदाधिकारी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर जल्द परिवहन आयुक्त से मिलेंगे। वहीं सिटी बस प्रबंधन के किराये में इजाफा करने को लेकर मंडलायुक्त को प्रस्ताव देंगे।

अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

सीएनजी के दाम आज से 90.80 रुपये प्रति किलो हो गए। ऐसे में ऑटो-टेंपो संचालक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, ऑटो-टेंपो का किराया 14 साल पहले आरटीओ ने तय किया था। आज तक वही किराया लागू है। तब से आज तक सीएनजी के दाम कई बार बढ़ चुके हैं। ऐसे में, संचालक इस मामले को लेकर सोमवार को परिवहन आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों से मिलेंगे।

अचानक से बढ़ा दिया किराया

सीएनजी के दाम बढऩे से आज कई जगहों पर टेंपो चालकों ने खुद ही किराया बढ़ा दिया। कई जगहों पर निर्धारित किराये से प्रति किमी एक रुपया अधिक किराया लिया गया। ओला-उबर की बुकिंग भी आज यात्रियों को महंगी पड़ी। ऐसे में, कई जगहों पर यात्रियों ने अपनी राइड निरस्त कर दी।

शहर में किराया निर्धारित करने के लिए पहले ही राज्य परिवहन प्राधिकरण को लिखा जा चुका है। प्राधिकरण की बैठक में 22 जुलाई को किराये पर चर्चा की जायेगी। अभी वाहन संचालक बढ़ा हुआ किराया नहीं वसूल सकते।

-रामफेर द्विवेदी, आरटीओ प्रशासन, लखनऊ

स्कूली वाहनों का किराया भी बढ़ाने की तैयारी

स्कूली वाहन संघ भी स्कूली वाहनों का किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कहीं 100 तो कहीं 200 रुपए इजाफा कर दिया गया। स्कूली वाहन संघ के सचिव विनोद सिंह के अनुसार, कोरोना काल में हमारी रोजी-रोटी के लाले लग गए। अब सीएनजी की बढ़ती कीमतें हमारे लिए परेशानी का कारण बन रही हैं। 100 रुपये किराया बढ़ाते ही अभिभावक झगड़े पर अमादा हो जाते हैं।